Breaking News

Bhilai news : उत्कर्ष समर कैंप 2023 का हुआ भव्य उद्घाटन…प्राची दीदी ने कहा- बच्चों का मन, मस्तिष्क बहुत शुद्ध होता है

  • मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल  ने कहा कि यह समर कैंप आपको आत्मसम्मान, आत्मज्ञान, आत्मविश्वास से परिपूर्ण करेगा।
  • ब्रह्माकुमारीज़ उत्कर्ष समर कैंप 2023 का प्रथम दिन

भिलाई, 4 मई । campussamachar.com,  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा राजयोगा एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन (RE&RF) के शिक्षा प्रभाग द्वारा सेक्टर 7 स्थित भिलाई  पीस ऑडिटोरियम में छात्रों के सर्वांगीण विकास की लिए आयोजित उत्कर्ष समर कैंप 2023 का भव्य उद्घाटन हुआ।

Bhilai news : वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने समर कैंप का लक्ष्य बताते हुए कहा कि बच्चों के मन में विचारों का सैलाब आता है, आज बच्चों की उंगलियां मोबाइल पर सबसे तेज गति से नाचती है।  बच्चों का मन, मस्तिष्क बहुत शुद्ध होता है।

Bhilai today news : इस उम्र में आप बच्चे बहुत सारी चीजों को ग्रहण करते हैं जिसके आधार पर आपके जीवन भर के संस्कार बनते हैं। इस समर कैंप में अलर्ट रहना है आज के सेशन पर आधारित ही कल क्विज कंपटीशन होगा।

campus news : ध्यानी ज्ञानी गुरु जी बच्चों पर अटेंशन देंगे कि बच्चे यहां पर दिए जा रहे ज्ञान को ध्यान से सुन रहे हैं या नहीं। सर्वप्रथम बच्चों को श्रवण कुमार, प्रहलाद, अर्जुन, ध्रुव इनके जीवन के बारे में बताकर ग्रुप बनाए गए।

प्राची दीदी ने बताया कि मेडिटेशन से पॉजिटिव और पावरफुल थॉट्स के माध्यम से आप अपनी मैजिक मेमोरी बना सकते हैं। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की |

मुख्य अतिथि DEO अभय जयसवाल ने ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि बच्चे के मन के भावों को समझकर शिक्षा दें| माता-पिता बहुत कुछ नहीं लेकिन सब कुछ करते हैं बच्चों के लिए |

bhilai news : यह समर कैंप ना सिर्फ नैतिकता का विकास कर आपके चरित्र को श्रेष्ठ बनाएगा बल्कि आपको देश का अच्छा नागरिक भी बनाएगा| क्योंकि आप बच्चें देश के भविष्य हो, आपके पैरेंट्स आपमें नैतिक उत्थान को देखना चाहते हैं।

मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल  ने कहा कि यह समर कैंप आपको आत्मसम्मान, आत्मज्ञान, आत्मविश्वास से परिपूर्ण करेगा. ब्रह्माकुमारी संस्था की हर कार्यक्रम की नवीनता रहती है, उसका उदाहरण आप बच्चों को ध्रुव, अर्जुन, प्रहलाद, श्रवण कुमार के बारे में बताकर ग्रुप बनाकर बैठाया गया है। सभी अच्छे हैं, सबसे अच्छा मुझे बनना है| ईश्वर का दूसरा रूप है माता-पिता। मैं इस पीस ऑडिटोरियम और ब्रह्माकुमारी बहनों से शक्ति लेकर जाता हूं।

cgnews : कार्यक्रम की प्रेरणा स्त्रोत एवं भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा कि लगभग 25 वर्षों के पूर्व बच्चों की क्लास से समर कैंप की शुरुआत हुई| सभी यह लक्ष्य रखे कि मेरा जीवन समाज, देश के लिए, विश्व के लिए आदर्श बने। किसी भी चीज की जब शुरुआत होती है तो उसे चुनौतियों का सामना करना पड़ता है|

ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने बताया कि आई एम यूनिक, मैं सबसे अच्छा हूं, आपने अभिमान और स्वमान में अंतर बताते हुए कहा कि मैं सबसे अच्छा हूं तो किसी को नीचा ना समझो। दुनिया में जल्दी अभिमान में आ जाते हैं नहीं तो निराशा डिप्रेशन में, कि मुझे कुछ नहीं आता।ना अभिमान ना निराशा हमें सेल्फ रिस्पेक्ट में रहना है कि मैं विशेष परमात्मा की संतान सबसे श्रेष्ठ हूं|
कार्यक्रम में सहायक संचालक अमित घोष भी उपस्थित रहे ।  सुबह 8:30 से 10 बजे तक चल रहे इस अनोखे समर कैंप में जिन बच्चों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे कल भी आकर रजिस्ट्रेशन कराके कैंप में भाग ले सकते हैं। स्वागत नृत्य डिवाईन ग्रुप के बच्चों ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का सुन्दर मंच संचालन ब्रह्माकुमारी गायत्री और पूजा दीदी ने किया।

cgnews : अंत में सभी बच्चों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करा कर ,सोने से पहले 5 मिनट मेडिटेशन और सुबह उठते ही 5 मिनट मेडिटेशन का होमवर्क दिया गया| जिसके लिए बच्चों को मेडिटेशन कमेंट्री भी प्रदान की गई। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 ,राजयोग भवन भिलाई ने दी है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech