- पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण पार्टी ने की कार्यवाई
लखनऊ, 1 मई। भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ नगर निगम में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खुद चुनाव लड़ने या आपने परिजनों को चुनावी मैदान में उतारने वाले पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होने लगी है।
Up Nikay Chunav 2023 : भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के महानगर अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने आज ऐसे 35 लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है इन लोगों में कई पूर्व पार्षद सहित प्रमुख नेता भी शामिल हैं । पार्टी ने नामांकन के बाद ही बागी उम्मीदवारों को चेतावनी दी थी कि वे पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की चुनावी गतिविधि ना करें लेकिन चुनावी समर में बागी नेताओं ने पार्टी की चेतावनी को बेअसर कर दिया और उन्होंने नाम वापस नहीं लिया । इतना ही नहीं पार्टी के बागी प्रत्याशी कई वार्डों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ जोरदार प्रचार कर रहे हैं और सिरदर्द बने हुए हैं ।
lucknow news : ऐसे में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार नेतृत्व से लगातार बागी उम्मीदवारों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रहे थे कि अगर कार्यवाही नहीं की गई तो उनके चुनाव बिगड़ सकते हैं। शायद यही कारण है कि समझाने – बुझाने के बाद भी जब बागी उम्मीदवारों के रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया तो पार्टी नेतृत्व ने सीधे-सीधे 6 वर्षों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला सुना दिया है।
lucknow nagar nigam chunav : गौरतलब है लखनऊ नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने महापौर पद के लिए सुषमा खर्कवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी इस बार न केवल जीतने वाले पार्षदों की संख्या बढ़ाना चाहती है , बल्कि पिछली बार प्राप्त मतों के अंतर को भी अधिक बढ़ाना चाह रही है। शायद यही कारण है कि पार्टी किसी भी प्रकार का जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है और बागियों पर कडा प्रहार करके संकेत दे रही है कि अगर किसी ने भी पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव प्रचार या माहौल बनाने की कोशिश की तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया इन 35 लोगों के निष्कासन के बाद भी अभी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो गुपचुप तरीके से पार्टी के विरोध में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जल्द ही उनकी शिनाख्त करके सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए पार्टी अपने सहयोगी संगठनों की मदद ले रही है , ताकि उन्हें पता चल सके कि किस वार्ड में कौन संगठन का व्यक्ति पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव प्रचार में लगा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी चुनावी बढ़त बनाने के लिए समाजवादी पार्टी सहित विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है।