- मुख्यमंत्री ने योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरित की
- हितग्राहियों को 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा
- आज 66 हजार 265 पात्र हितग्राहियों को राशि अंतरित की गयी
- मुख्यमंत्री निवास में योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरण कार्यक्रम
रायपुर, 30 अप्रैल । campussamachar.com, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के 67 हजार हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की। उन्होंने इसके अंतर्गत कबीरधाम जिले के 3092 स्वीकृत हितग्राहियों के खाते में 2500 रूपए प्रति लाभार्थी की दर से राशि अंतरित कर लाभान्वित किया।
CG Berojgari Bhatta : राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले से विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन सहित बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही प्रकाश साहू, गोमती पटेल, प्रकाश कुमार, गौप्रताप, अशोक आदिले जुड़े रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने अपने संबोधन में कहा कि 24 मार्च को बजट पारित हुआ और 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया। राज्य के 67 हजार लोगों को आज राशि अंतरित कर दी गई है।
CG Berojgari Bhatta : इस मौके पर मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel) ने अपने संबोधन में कहा कि 24 मार्च को बजट पारित हुआ और 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया। 67 हजार लोगों को आज राशि अंतरित कर दी है। आज सभी से चर्चा भी की। सबने कहा कि आगे की पढ़ाई में इससे मदद मिलेगी।
CG Berojgari Bhatta : मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना है। डीबीटी से आपको राशि जाएगी। एक महीने में हमने 16 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर दी है। पहले इसके पात्रता नियम काफी कठिन थे, अब यह सरल हैं। ढाई लाख रुपये तक के आय वाले इसके पात्र हैं।
मैं आज इस राशि का वितरण कर रहा हूं लेकिन सच्ची खुशी तब होगी जब आपको रोजगार मिलेगा। इसके लिए भी 6 महीने की कार्ययोजना बनाई है। आपके प्रशिक्षण के लिए भी पूरी व्यवस्था है। भर्तियों की हमारी तैयारी पूरी है। आप सभी के सपने साकार हों। यह कामना करता हूँ।