- शा क पूर्व मा शाला सेमरताल की बच्चियों ने दिखाई प्रतिभा
- बच्चों में स्मरण शक्ति अधिक होती है
बिलासपुर , 27 अप्रैल। बिलासपुर शहर का लगातार विस्तार हो रहा है और अब उसकी सीमाएं आसपास के कई गांव तक पहुँच गई हैं। गतौरी, नवगंवा,भदौरियाखार सेमर ताल में आवासीय प्लाट में भवन निर्माण हो रहा है । भवनों का यह रूप देखकर बच्चे इन घरों के बारे में आपस में चर्चा करने लगे और इन सपनों को कागज पर उतारने का मौका तलाशने लगे।
bilaspur education news :वास्तव में जो कुछ भी बच्चे देखते या सुनते है उसे वैसा ही उतार लेते है। बच्चों में स्मरण शक्ति अधिक होती है यदि उनके अनुसार उन्हें समझाए बताए तो बहुत जल्द समझ जाते हैं। शा क पूर्व मा शाला सेमरताल के शिक्षक शिक्षिकाओ ने अवसर दिया तो फिर क्या था ड्राइंग शीट पर इन बच्चों ने अपने सपनों के भवन बना दिये । बेहद खूबसूरत आकर्षक रंग रोगन में उतारी गई यह कृतियां न केवल शिक्षक खुश हो गए बल्कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता भी सबके सामने खुलकर आई।
bilaspur news : शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा को भरपूर निखारने का मौका दिया बल्कि प्रोत्साहित भी किया। बच्चे इन कृतियों को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं कि शिक्षकों ने उन्हें पढ़ाई के साथ एक और अवसर अपनी प्रतिभा को निखारने का दिया । शासकीय शालाओं में शिक्षकों की रचनात्मक वाले प्रयासों से इन स्कूलों के बच्चे भी न केवल पढ़ाई में बल्कि अपने कला कौशल से भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं और अपनी खूबसूरत प्रतिभा का प्रदर्शन भी करते दिख रहे हैं।