Breaking News

bilaspur news : संस्कृति व संस्कार ही धर्म ध्वजा के वाहक – ललित अग्रवाल, देखें संगीतमय VIDEO

 बिलासपुर , 27 अप्रैल । campussamachar.com,  सनातन तरीक़े से सालगिरह पर सुंदरकांड व भजन संध्या आयोजन में शामिल बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि सामान्यतः मैकाले की कुटिल शिक्षा पध्दति से शिक्षित जनसामान्य वास्तविक हिंदू संस्कृति व संस्कार दीप प्रज्ज्वलन, ईश आराधना, भजन गायन को भूल विदेशी संस्कृति का अंधानुकरण में जन्मदिवस या वर्षगांठ के पावन अवसरों पर विदेशी संगीत, मोमबत्ती बुझाकर केक काटते मिलते हैं। लेकिन आज जे पी हाईट्स में पारंपरिक तरीके से कवियत्री तथा लेखिका नेहा सिंह राजपूत व  संजय सिंह राजपूत की सालगिरह पर सनातन संस्कृति व संस्कार से ओतप्रोत सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या ने गदगद कर दिया। उन्होंने समस्त जागरूक, धर्मंनिष्ठ, देशभक्तों विशेष कर माताओं-बहनों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को संस्कार देने हेतु कम से कम प्रतिदिन एकबार तथा सप्ताह में एकबार सामूहिक हनुमानचालीसा पढ़ने की आदतें अवश्य ही डाले।

bilaspur news : बच्चों को आदर्श के रूप में श्रीराम, श्री हनुमान व स्वतंत्रता संग्राम के वीरो को बनाये। तभी वे एक आदर्श नागरिक बनेंगे तथा हमारा राष्ट्र अखंड रहेगा। इस सुअवसर पर शुभमविहार मानस मंडली के प्रेणता श्री सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि जब उन्होंने सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का संकल्प लिया था। तब उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की थी कि प्रभु कम से कम 52 श्रद्धालुओं के मन मे अपने अपने घरों में सुंदरकांड करवाने की प्रेरणा अवश्य ही जाग्रत करना, ताकि उनका संकल्प पूर्ण हो सके। तभी तो दूसरा सुंदरकांड जे पी हाईट्स निवासी श्रीमती निशा अग्रवाल व  ललित अग्रवाल के आवास में होने के 38 सप्ताह बाद प्रभुराम की ऐसी कृपा हुई कि इसी तृतीया को 40वां पाठ श्रीमती सुषमा अग्रवाल व श्री मनोज अग्रवाल के द्वारा।

bilaspur news today : आज षष्ठी को 41वां पाठ  नेहा राजपूत व  संजय राजपूत के बाद दशमी को 42वां अर्चना पांडेय व प्रो आर के पांडेय के निवास पर सतत सुंदरकांड का आध्यात्मिक पाठ होना इस बात का द्योतक हैं कि जब तक रामजी की कृपा नहीं हो तब तक जहां लोग सालों साल सुंदरकांड का पाठ नही करवा पाते है। वहीं जे पी हाईट्स वाले इतने भाग्यवान हैं कि एक सप्ताह में तीन बार पाठ कर प्रभु कृपा के पात्र बन रहे हैं। अवश्य ही यहां संतजनों का निवास हैं। होइहि सोइ जो राम रचि राखा ।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी व जे पी हाईट्स विकास समिति के सचिव संजय राजपूत एवं श्रीमती नेहा राजपूत के प्रणय प्रसंग की 16वीं वर्षगांठ पर आज संगीतमय 41वे सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संध्या में शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष  आख़िलानन्द पांडेय, जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल, सचिव संजय राजपूत, कोषाध्यक्ष  मोहन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, डॉ निशांत शुक्ला, ईश्वर पटेल, मनोज राजपूत, राजेश वर्मा, एम एल बरसैया, सत्यनारायण पांडेय, नरेंद्र गोपाल, छगनलाल यादव, आर पी मिश्रा, सुरेंद्र दुबे, ईश्वर तिवारी, राजेश शर्मा, अनिल तिवारी, राजमोहन मिश्रा, विनोद अवस्थी, वत्सल तिवारी, सुषमा अग्रवाल, नेहा राजपूत, निशा अग्रवाल, अर्चना पांडेय, रश्मि अग्रवाल, मधु गुप्ता, अदिति श्रीवास्तव, दक्षा पटेल, ज्योति, इंदुबाला पांडेय, द्रोपदी राठौर, सरिता पांडेय सहित बड़ी सँख्या में श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा भजनों से मंत्रमुग्ध हुए।

यदुनंदन नगर हनुमान मंदिर भजन मंडली के विशेष सहयोग से यह संगीत मय संस्कारयुक्त आयोजन सफल हुआ। अंत मे संजय सिंह राजपूत परिवार द्वारा जे पी हाईट्स के समस्त धार्मिक सदस्यों, मित्रों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों व मानस मंडली व भजन मंडली के सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech