- यदुनंदन नगर भजन मंडली ने संगीत मय आयोजन में चार चांद लगा दिया
- होइहि सोइ जो राम रचि राखा – सत्यनारायण
बिलासपुर, 26अप्रैल । शुभमविहार मानस मंडली के प्रेणता सत्यनारायण पांडेय ने बताया कि जब उन्होंने सतत साप्ताहिक सुंदरकांड का संकल्प लिया था। तब उन्होंने भगवान श्रीराम से प्रार्थना की थी कि प्रभु कम से कम 52 श्रद्धालुओं के मन मे अपने अपने घरों में सुंदरकांड करवाने की प्रेरणा अवश्य ही जाग्रत करना, ताकि उनका संकल्प पूर्ण हो सके। तभी तो दूसरा सुंदरकांड जे पी हाईट्स निवासी निशा अग्रवाल व ललित अग्रवाल के आवास में होने के 38 सप्ताह बाद प्रभुराम की ऐसी कृपा हुई कि इसी तृतीया को 40वां पाठ सुषमा अग्रवाल व मनोज अग्रवाल के द्वारा।
आज षष्ठी को 41वां पाठ नेहा राजपूत व संजय राजपूत के बाद दशमी को 42वां अर्चना पांडेय व प्रो आर के पांडेय के निवास पर सतत सुंदरकांड का आध्यात्मिक पाठ होना इस बात का द्योतक हैं कि जब तक रामजी की कृपा नहीं हो तब तक जहां लोग सालों साल सुंदरकांड का पाठ नही करवा पाते है। वहीं जे पी हाईट्स वाले इतने भाग्यवान हैं कि एक सप्ताह में तीन बार पाठ कर प्रभु कृपा के पात्र बन रहे हैं। अवश्य ही यहां संतजनों का निवास हैं।
#सुंदरकांड का पाठ : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी व जे पी हाईट्स विकास समिति के सचिव संजय राजपूत एवं नेहा राजपूत के प्रणय प्रसंग की 16वीं वर्षगांठ पर आज संगीतमय 41वे सुंदरकांड का पाठ एवं भजन संध्या में शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय,जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव संजय राजपूत, कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, डॉ निशांत शुक्ला, ईश्वर पटेल, प्रो आर के पांडेय, मनोज राजपूत, एम एल बरसैया, सत्यनारायण पांडेय, नरेंद्र गोपाल, छगनलाल यादव, आर पी मिश्रा, सुरेंद्र दुबे, ईश्वर तिवारी, राजेश शर्मा, राजमोहन मिश्रा, विनोद अवस्थी, भूपेंद्र यादव, प्रमोद अवस्थी, सुषमा अग्रवाल, द्रोपदी राठौर, निशा अग्रवाल, नेहा राजपूत, अर्चना पांडेय, रश्मि अग्रवाल, रानी शुक्ला, पिंकी अग्रवाल, मधु गुप्ता, अदिति श्रीवास्तव, दक्षा पटेल, इंदुबाला पांडेय, सरिता पांडेय सहित बड़ी सँख्या में श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा भजनों से भाव विह्लल हुए। यदुनंदन नगर भजन मंडली ने संगीत मय आयोजन में चार चांद लगा दिया।