- दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये बम विस्फोट में पुलिस के जवान शहीद
रायपुर, 26 अप्रैल । campussamachar.com, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये बम विस्फोट में पुलिस के जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। केन्द्र शासन और राज्य शासन समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।
CG news in hindi : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने आज दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 10 डीआरजी जवानों एवं एक वाहन चालक की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
Naxal Attack : बघेल (CM Bhupesh baghel) ने माओवादियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीदों के परिवारों के साथ हैं।
Naxal Attack in CG : इस घटना पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत को नमन करता हूं। हुपेंडी ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज पर सभी शहीद हुए जवानों के परिवार को 1 करोड़ रूपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।