धमतरी, 26 अप्रैल । campussamachar.com, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धमतरी में रिक्त कुल चार पदों पर भर्ती के लिए आगामी 25 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें अनुसूचित जनजाति हेतु स्टेनोग्राफर हिन्दी के रिक्त एक पद, सहायक ग्रेड-तीन के समकक्ष (निष्पादन लिपिक, आदेशिका लेखक एवं साक्ष्य लेखक) के कुल तीन पद, जिसमें एक पद मुक्त अनुसूचित जनजाति, एक पद मुक्त अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग तथा एक पद मुक्त अनारक्षित पर भर्ती हेतु शामिल है।
अध्यक्ष, भर्ती समिति, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि 24 अप्रैल तथा अंतिम तिथि 24 मई है। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही मान्य होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट
https://districts.ecourts.gov.in/dhamtari का अवलोकन किया जा सकता है।