Breaking News

CG education news : तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन, अब इस टाइमिंग से होने लगी पढ़ाई

File Photo
  • 20 अप्रैल से सभी शैक्षणिक संस्थाएं प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक
  • दो पालियों में संचालित हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक

दुर्ग, 20 अप्रैल। campussamachar.com,   वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में 20 अप्रैल से परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तित समय 30 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा। आज से नई टाइमिंग से स्कूलों में पढ़ाई होने लगी है।

#campussamachar, लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेशानुसार एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। ऐसे स्कूल जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक और हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएगी। शासन द्वारा पारित आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यालय का समय यथावत रहेगा।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech