बिलासपुर, 20 अप्रैल। campussamachar.com, राज्य सरकार इस बार शुरू से ही बच्चों की पढ़ाई को लेकर संजीदा है। इसलिए कई कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। गौरतलब है कि पिछले साल शासकीय शालाओं में बच्चों में गुणवत्ता सुधार हेतु सुघ्घर पढ़वैया कार्यक्रम लांच किया गया था। इसमें माताओं को जोड़कर बच्चों को घर पर सीखने में सहयोग देने के लिए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम को काफी अच्छा प्रतिशाद मिला और राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य को प्रतिष्ठित स्काच अवार्ड से भी पुरस्कृत किया गया ।
Bilaspur news : राज्य सरकार ने तय किया है कि इस वर्ष 25 अप्रैल से अंगना म शिक्षा मेला अर्थात पढ़ाई तिहार मेला आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बिलासपुर जिले की सभी प्राथमिक शालाओं में अवलोकन करते हुए पालन प्रतिवेदन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला बिलासपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ।
Bilaspur education news : इसके लिए सभी अधिकारी – कर्मचारियों को निर्देशित भी किया गया है कि कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर की ओर से जारी किए गए इस पत्र में अधिकारी – कर्मचारियों का पद नाम भी लिखा गया है , जिन्हें अंगना म शिक्षा मेले का अवलोकन करना है। इस पत्र में अधिकारियों के नाम लिखे हैं जिन्हें संबन्धित विद्यालयों का निरीक्षण करना है । इसके साथ ही सभी BEO और खंड स्त्रोत समन्वयक को अपने विकासखंड / अधीनस्थ ब्लॉक नोडल को अंगना को भी अवलोकन के लिए निर्देशित करते हेतु पालन प्रतिवेदन लेना सुनिश्चित करें। यह पत्र DEO बिलासपुरने जारी किया है।
देखें अधिकारी – कर्मचारियों की सूची-