बिलासपुर, 20 अप्रैल। campussamachar.com, पंजाब नेशनल बैंक (PNB ) मंडल प्रमुख मिलिंद खानखोजे के निर्देशन पर सदर बाजार शाखा के मुख्यप्रबन्धक अभिजीत श्रीवास्तव व वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल द्वारा समस्त स्टॉफ के सहयोग से बाबा बर्फ़ानी ( Amarnath Yatra 2023 ) के भक्तों की सेवा की जा रही हैं।
Shri Amarnath Yatra 2023 : आज तकरीबन 48 श्रद्धालुओं ने बालटाल व पहलगांव मार्ग से यात्रा हेतु परमिट लिया। ध्यान रहे कि पवित्र गुफा की दूरी पहलगांव मार्ग से 32 किमी तथा बालटाल मार्ग से 14 किमी हैं। शुकवार को भी यात्रा परमिट जारी किया जाएगा।