- वैशाख शुक्ल तृतीया भगवान परशुराम जयंती पर शुभमविहार से भव्य शोभायात्रा
- सुंदर कांड का पाठ करने के बाद ही बैठक में लिया गया नशामुक्त बिलासपुर का संकल्प
बिलासपुर, 17 अप्रैल । campussamachar.com, साप्ताहिक सुंदरकांड के सतत 39वे आध्यात्मिक पाठन में शुभमविहार कल्याण समिति द्वारा वैशाख शुक्ल तृतीया शनिवार दिनांक 22 अप्रेल 2023 की सुबह 6.30 बजे पारंपरिक वेशभूषा में शिवमंदिर, शुभमविहार से मंगला चौक तक भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया हैं।
bilaspur news : सर्वसम्मति निर्णयानुसार माताएं/बहने भगवा/लाल/पीली साड़ियों में तथा पुरुष वर्ग भगवा/लाल/पीले कुर्ते में शोभायात्रा में शामिल होंगे।
हिंदुत्व जागरण के यज्ञ में आहुति देने आख़िलानन्द पांडेय, राजेश शर्मा, प्रजेश पांडेय,ईश्वर तिवारी, हॄदयानन्द पांडेय, नरेंद्र गोपाल,दुर्गेश यादव, बी के पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, सुरेंद्र दुबे, एस एन उपाध्याय, सुरेश तिवारी, बल्ला रजक, आर पी मिश्रा, डॉ आर के पांडेय, आकाश शर्मा, उमेश पांडेय, राजमोहन मिश्रा, राजेश शुक्ला, तरुण मोहबिया, दीपक यादव, एस आर सी मूर्ति, संतोष सोनी, छगनलाल यादव, शांतनु सिंग, आर पी मिश्रा, अनिल तिवारी, भूपेंद्र यादव, आर के सिंह, अभय, उदित, श्रीवांश पांडेय, कैलाश गौड़ा यादव, ललित अग्रवाल आदि ने आम जनता से अपील कि वे अपने बच्चों को सनातन संस्कृति व सँस्कार के बीजारोपण हेतु अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा में शामिल होवें।
#धर्म- समाज : आज सुंदरकांड पाठ के बाद उपस्थित धार्मिक सज्जनो ने बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान को समर्थन देते हुए अपने परिजनों, ईष्ट मित्रो, बिलासपुर को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। बैठक के बाद यह जानकारी आख़िलानन्द पांडेय अध्यक्ष शुभम विहार कल्याण समिति ने दी है।