- सलाद सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी अर्पिता सूर्यवंशी, दूसरा स्थान कुमारी अनन्या सूर्यवंशी, तीसरा स्थान कुमारी संजना कौशिक रही । अन्य सभी बच्चियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा ।
- जनपद प्राथमिक शाला जलसो की प्रधान पाठिका निशा अवस्थी के मार्ग दर्शन में हुईं विविध गतिविधियां
बिलासपुर, 15 अप्रैल। campussamachar.com, मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के अंतर्गत आज 15अप्रैल 2023 को जनपद प्राथमिक शाला जलसो में आपदा प्रबंधन के तहत लू एवं करोना से बचाव हेतु बच्चों को जागरूक करना एवं सुरक्षा हेतु बचाव के उपाय बताएं गए। जनपद प्राथमिक शाला जलसो की प्रधान पाठिका निशा अवस्थी की पहल पर इन गतिविधियों का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्रधान पाठिका निशा अवस्थी ने बच्चों को बताया कि अभी गर्मी का मौसम है और तेजी से तापमान भी बढ़ रहा है, जिससे ” लू “चलने लगेगी , इसलिए उन्हें लू “के लक्षण और निवारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। लक्षण के बारे में बताया गया कि लू लगने पर उल्टी दस्त दोनों एक साथ होने लगते हैं, अत्यधिक प्यास लगना, तेज बुखार ,बेहोश हो जाना है इसके लिए प्राथमिक उपचार के रूप में एक गिलास पानी में थोड़ी मात्रा में नमक और शक्कर मिलाकर पानी तुरंत पिलाना चाहिए, ओआरएस का घोल पिलाना चाहिए , गीले कपड़ों से शरीर को पूछना, ठंडे पानी से नहलाना और इससे बचने के लिए तेज धूप में बाहर ना निकलना, गमछा, छाता, टोपी का उपयोग, हल्का सूती कपड़ों का उपयोग, ग्लूकोज मिला पानी का उपयोग करना, गंभीर स्थिति में अपने बड़ों को बोलकर नज़दीक के अस्पताल जाना।
bilaspur education news : इसी प्रकार अपने बिलासपुर जिले में भी कोरोना का संक्रमण दर बढ़ रहा है, इसलिए इससे भी बचने का उपाय बताया गया जैसे सैनिटाइजर का उपयोग, मास्क लगाना, सर्दी बुखार होने पर स्कूल ना आना। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती मनाई गई और प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ चढ़ाया गया और उनके बारे में बताया गया कि वे समाज सुधारक, संविधान निर्माता, भारत रत्न, बहुत सी भाषाओं के ज्ञाता थे।
bilaspur news : कोरोना की जानकारी देने के बाद पियर लर्निंग के तहत सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संतुलित आहार एवं खाने में सलाद का महत्व को समझाना। सलाद खाना को पचाने में सहायक होता है इनमें बहुत सारे विटामिन एवं मिनरल होते हैं।
bilaspur news : इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सलाद को विभिन्न कलाकृतियों , तिरंगा रंगों से बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी अर्पिता सूर्यवंशी, दूसरा स्थान कुमारी अनन्या सूर्यवंशी, तीसरा स्थान कुमारी संजना कौशिक रही । बाकी सभी बच्चियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा । इस प्रकार बस्ता विहीन शनिवार को आनंदमय एवं रुचिकर बनाया।
जनपद प्राथमिक शाला जलसो की प्रधान पाठिका निशा अवस्थी ने बताया बच्चों के लिए लगातार उनके विकास के लिए तरह तरह के आयोजन किए जाते हैं । इनमें बच्चे उत्साहपूर्वक भाग भी लेते हैं।