बिलासपुर, 15 अप्रैल। campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में आज 15 अप्रैल 2023 को बच्चों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ योजना के तहत पुट्ठे से घर खिलौने गुलदस्ता पेन स्टैंड और मिट्टी से खिलौने बनाकर शनिवार को स्कूल में उपस्थित हुए बच्चों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए हैं बच्चों को पेंसिल पेन चॉकलेट दिया गया।
इन्हें मिला पुरस्कार
Bilaspur news : प्रथम कुमारी दिव्या खरे कक्षा पांचवी और द्वितीय बादल कुर्रे कक्षा पांचवी और तृतीय स्थान कुमारी समृद्धि कक्षा तीसरी को दिया गया । शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप पेन और चॉकलेट दिया गया। सभी बच्चे काफी प्रसन्न दिखे।
Bilaspur education news : स्कूल के प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने बताया कि सभी बच्चे हंसी खुशी से भोजन के बाद अपने अपने घर गए।