Breaking News

Chhattisgarh news : शिकसा छत्तीसगढ़ी गीतों का संर्वधन कर रहा है : टीकाराम सारथी

  • कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने शिकसा के संयोजक “आस” के कार्य का प्रंशसा करते हुए कहा कि हमेशा सबका ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित कर रहे जिसका सबको लाभ मिल रहा है।
  • शिकसा द्वारा भूले बिसरे गीत “मया पिरीत” का हुआ आयोजन

जांजगीर/रायपुर, 7 अप्रैल। campussamachar.com,  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ (शिकसा )के तत्वावधान में कला व संस्कृति के संर्वधन हेतु विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ी गीतों को पुनः स्मरण करने व पहचान दिलाने छत्तीसगढ़ी भूले बिसरे गीत “मया पिरीत” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन आस के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
#शिकसाकार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना- गीता उपाध्याय प्रधान पाठक रामभाठा रायगढ़ राजगीत -पी. पुष्पांजली कक्षा बारहवीं जंजगिरी चरोदा ने प्रस्तुत कर किया।  सर्वप्रथम संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।  प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने शिकसा के प्रयास व कार्यक्रम पर अपना विचार प्रगट किया । कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, सलाहकार प्रमोद कुमार आदित्य व नमिता गोपाल ने भी कार्यक्रम आयोजन पर अपना विचार प्रकट  किये।

janjgir news : कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा से जुड़कर हम कुछ न कुछ जरूर सीख रहे है जिससे हमारी प्रतिभा सामने आ रही है। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने शिकसा के संयोजक “आस” के कार्य की प्रंशसा करते हुए कहा कि हमेशा सबका ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित कर रहे,  जिसका सबको लाभ मिल रहा है। शिकसा छत्तीसगढ़ी गीतों का संर्वधन कर रहा है।

cg news इन hindi : कार्यक्रम में मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, शिव कुमार अंगारे सेवानिवृत्त शिक्षक बंगला मटिया बालोद ,  रजनी साहू सहायक शिक्षक असौंदा सक्ती, मोना रावत सहायक शिक्षक बनगाँव बालोद, रामलाल कोशले प्रधान पाठक बछौद जांजगीर, भारतमाता खटकर सहायक शिक्षक नवापारा बिलईगढ़, राम कुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा दुर्ग, संध्या पाठक सहायक शिक्षक सेक्टर 04 भिलाई, अश्वनी कुमार उइके सहायक शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, सम्प्रति भारद्वाज कक्षा नवमी रायपुर, प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर, संयोगिता रात्रे प्रधान पाठक सिरली सक्ती, रुक्मिणी राजपूत “मणी” से. नि.प्रधान पाठक टेरम रायगढ़, डाॅ.तुलेश्वरी धुरंधर’ सहायक शिक्षक मुढ़ीपार बलौदाबाजार, ज्योति किरण चन्द्राकर व्याख्याता महासमुंद, मोहन लाल वर्मा प्रधान पाठक मुड़पार आदि ने गीत प्रस्तुत किया ।
#शिकसा कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम कंवर व्याख्याता पीथमपुर व महासचिव शिकसा जांजगीर तथा आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech