- संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी एकता बनाए रखनी है। हमारे सामने पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली एक प्रमुख मुददा है। आप सर्व संघर्ष के लिए तैयार हो इस के लिए शीक्षक महासंघ के साथ जुलाई से संघर्ष शुरू किया जाएगा।
- माध्यमिक शिक्षक संघ का 56 वां राज्य सम्मेलन शुरू, प्रदेश भर से पहुंचे शिक्षक
लखनऊः 05 अप्रैल। campussamachar.com, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू हुआ। राजधानी के सेन्टीनियल इण्टर कालेत के क्रीड़ा स्थल में हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से भरे पण्डाल में मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक डा0 महेन्द्र देव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मै शिक्षकों की समस्याओं से अवगत हूॅ और उनके निराकरण के लिए बराबर प्रयासरत रहता हॅू। उन्होने कहा कि शिक्षकों को समय से अवशेषों का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए 6 माह के अन्दर आनलाइन व्यवस्था लागू की जा रही है। NPS केे रखरखाव तथा खातों का अपडेट कराने की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कहा कि हम सब मिलकर पाठय-पाठन में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का cbse और icse से बेहतर बनाए जिससे अभिवाहक हमारी और आकर्षित हो।
lucknow teachers news : उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं राज्य सम्मेलन संयोजन डा0 आर0 पी0 मिश्र (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow) ने बताया कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा0 महेन्द्र देव द्वारा अरूणोदय स्मारिका का विर्माचन किया गया एवं संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी एकता बनाए रखनी है। हमारे सामने पुरानी पेंशन योजना की बहाली एक प्रमुख मुददा है। आप सर्व संघर्ष के लिए तैयार हो इस के लिए शिक्षक महासंघ के साथ जुलाई से संघर्ष शुरू किया जाएगा।
lucknow education news : शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही शिक्षक महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली तथा अन्य मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री को प्रेषित किये और आवश्यक हुआ तो जुलाई माह मे चरणबद्व संघर्ष शुरू किया जाएगा।
इन मुद्दों पर रखे गए प्रस्ताव
सम्मेलन के दूसरे सत्र में पुरानी पेन्शन की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्तों, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, एवं वेतन भुगतान शिक्षकों की स्थानान्तरण नीति का सरलीकरण, महिला शिक्षिकाओें के उत्पीड़न की समाप्ति आदि। प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिन्हे करतल ध्वनि से स्वीकृत किया गया।
कार्यक्रम में सन्ध्या रस्तोगी द्वारा झंडागान, ए0पी0सेन गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान, तथा सामूहिक नृत्य, सतीश गुप्ता की टीम द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
lucknow teachers news : सम्मेलन को प्रमुख रूप से अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एम0एल0सी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी एवें नेता शिक्षक दल, उपाध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर, उपाध्यक्ष जगवीर किशोर जैन, महामंत्री इन्द्रासन सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र षर्मा, उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता एव राज्य सम्मेलन के संयोजक डा0 आर0पी0 मिश्र (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow) , प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। सम्मेलन में प्रदेश के कोने कोने से प्रदेशीय मंत्री, मण्डलीय, जनपदीय पदाधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए।