बिलासपुर 4 अप्रैल. campussamachar.com, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को सर्वे सहित कई कार्यों की दी गई जिम्मेदारी के बीच एक और सर्वे का काम दिया गया है। बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिलासपुर के उपाध्यक्ष की ओर से इस बाबत बिलासपुर के सभी बीईओ , सभी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल , सभी संकुल समन्वयक, सर्व प्रधान पाठक, शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला को यह पत्र प्रेषित किया गया है।
इस पत्र मे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) के अंतर्गत असाक्षरों और स्वयंसेवी शिक्षकों का चिह्नांकन के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2027 तक प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) स्वयंसेवी एवं online मोड पर क्रियान्वित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। विकासखंड की सभी शालाओं का चिन्हांकन NILP के क्रियान्वयन हेतु किया गया है।
CG teachers news : यह रिपोर्ट के निर्धारित प्रपत्र में 15 वर्ष इससे अधिक आयु समूह के असाक्षरों तथा स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन सर्वेक्षण के आधार पर किया जाना है।
chhattisgarh news : इस बाबत दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सर्वेयर का चयन -सर्वेयर चयनित स्कूल के शिक्षक, ग्राम सचिव, सीएसई होंगे सर्वेयर सर्वप्रथम NILP mobile survey app play store से डाउनलोड कर स्वयं रजिस्टर्ड होंगे। इसी प्रकार सर्वेयर 10 अनुदेशक का चयन करें और NILP mobile survey app से रजिस्टर्ड करेंगे। अनुदेशक 10 महिला पुरुषों का चयन, अनुदेशक से 12वीं के छात्र – छात्राएं , स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं , स्कूल के शिक्षक, मितान युवा क्लब के सदस्य एवं छात्र छात्राएं , अध्यापन का कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से होगा और ग्रुप में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण से जुड़े होंगे।
bilaspur teachers news :इसी प्रकार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP) ऑनलाइन सर्वे के बाबत भी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि NILP पोर्टल के निर्धारित प्रपत्र में 15 वर्ष या इससे अधिक आयु समूह के असाक्षरों तथा स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन सर्वेक्षण के आधार पर किया जाएगा । सर्वे में एक परिवार के सर्वेक्षण के उपरांत संबंधित डाटा सर्वर में अपलोड किया जाएगा। इसके बाद ही अन्य परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा। यही नहीं यह भी बताया गया है कि इस कार्य के समय इंटरनेट की अनुपलब्धता की दशा में सर्वेक्षण आंकड़े मोबाइल ऐप में रखे जाएंगे। इसके बाद इंटरनेट की उपलब्धता के बाद लोड हो जाएगा ।
campus news : विकसित किया गया एप जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा । ऐप डाउनलोड करने की जानकारी अंग्रेजी में अक्षरों में दर्ज की जाएगी। बड़े सर्वेक्षण क्षेत्र में आवश्यकतानुसार माध्यमिक विद्यालय में सेवारत शिक्षक को भी सर्वेक्षण कार्य के लिए नियोजित किया जा सकता है । सर्वे के पंजीयन हेतु संबंधित जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पहचान आदि से संबंधित विवरण पोर्टल में दर्ज की जाएगा। पंजीयन के अंतर्गत सर्वेयर के स्कूल यू डाइस कोड का विवरण अनिवार्यता दर्ज की जाएगी। इसीस प्रकार अन्य कई जरूरी दिशा-निर्देश भी इस पत्र में दिए गए हैं।