- अटेवा ने मनाया काला दिवस-प्रदेश के कोने कोने में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया
- विभिन्न संगठनों का भरपूर समर्थन मिला, सरकार से की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
- 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर निकलेगा मार्च– विजय कुमार बन्धु
लखनऊ, 1 अप्रैल । campussamachar.com, उ0प्र0 में 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर NPS लागू किये जाने के विरोध में पूरे प्रदेश के विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्राथमिक विद्यालयों, वाणिज्य कर विभाग, विश्वविद्यालय , डिग्री कॉलेजों, माध्यमिक विद्यालयो समेत कई अन्य विभागों के कर्मचारियों, शिक्षकों और अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर उ0प्र0 सरकार से 14 लाख कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। काला दिवस मनाने के लिए लोगों में भारी उत्साह था और आक्रोश भी था। विदित हो आज के ही दिन पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त हो जाने से आज कर्मचारी दर-दर का मोहताज हो गया है।
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि आज के दिन ही उ0प्र0 में पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर NPS रूपी काला कानून लागू किया गया है। अटेवा लगातार कई वर्षों से काला दिवस मानकर उ0प्र0के मुख्यमंत्री से प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करता आ रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई अटेवा मजबूती के साथ लड़ रहा है।
पी0डब्ल्यू0डी0 के वरिष्ठ कर्मचारी नेता भारत सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने अटेवा के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर NPS के प्रति विरोध जताया। प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि इस काले कानून के लागू हो जाने से आज कर्मचारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है और उसे अपना बुढ़ापा काटना मुश्किल हो गया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने कहा कि आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश राज्य अपने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर चुके है तो उ0प्र0 को भी अब पुरानी पेंशन लागू करने में देर नहीं करनी चाहिये। 16 अप्रैल को देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा यह अपने आप में अद्भुत कार्यक्रम है जब कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक स्वर में पुरानी पेंशन की मांग की जाएगी। प्रदेश आई टी सेल प्रभारी सैयद दानिश इमरान ने कहा कि पहली बार उ0प्र0में सभी विभागों द्वारा इतना व्यापक पैमाने पर काला दिवस मनाया गया कि देश भर का सोशल मीडिया काला दिवस की खबरों से पट गया।
लखनऊ में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों, कालेजों और कार्यालयों लोगों में दौरा कर काली पट्टी बांधकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। लखनऊ में सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, प्राथमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों और शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।