प्रयागराज, 30 मार्च। campussamachar.com, आज संगम नगरी के प्रयागराज में दारागंज घाट पर एन एम ओ पी एस (NMOPS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु की बड़ी माता जी का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से किया गया । दिवंगत आत्मा अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्री छोड़ गईं। इस दुख की घड़ी में पूरा अटेवा परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ मौजूद रहा।
मृत आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ समस्त अटेवा परिवार ने घाट पर ही दो मिनट का मौन रखकर शोकसभा करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सगे संबंधी एवं समस्त अटेवा उत्तर प्रदेश परिवार मौजूद रहा। प्रदेश पदाधिकारियों में विक्रमादित्य मौर्य , विजय प्रताप, संजय उपाध्याय, राकेश रमन, रजत प्रहरी, सैय्यद दानिश इमरान, संजय पटेल, नरेन्द्र सिंह, कुलदीप सैनी सहित एकजुट संरक्षक डा0 हरिप्रकाश यादव।
जिला पदाधिकारियों में सुभाष यादव , जितेंद्र उर्फ जीतू भाई, आर0 के0 यादव, रविशंकर मिश्र, दीपा सिंह, अनुराग पांडे, राजीव यादव महेंद्र यादव, दीपक कुमार, आशुतोष विक्रम, पारसनाथ यादव, राकेश, रामरतन यादव, अंजनी सिंह, सी0 पी0 राव , आर्यन वेद, सचिन रावत, अमर बहादुर, दिनेश यादव। इसके अलावा प्रतापपुर से पूर्व अध्यक्ष रामकृष्ण सहित सैकड़ों सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों सहित अटेवियंस मौजूद रहे।