- विदाई समारोह में सभी बच्चों को पर्स,रूमाल,पेन, कक्षा सातवी की छात्राओ के हाथों से वितरण कराया गया। कक्षा आठ के बालिकाओं ने शाला परिवार को मां सरस्वती की मूर्ति एवं दिवाल घड़ी सप्रेम भेंट की।
बिलासपुर, 28 मार्च। campussamachar.com, नवरात्रि पर्व के सप्तमी दिवस यादगार दिन रहा। एक तरफ जहां नवरात्री पर्व में दुर्गा मां की चारो ओर भजन कीर्तन पूजन चल रहा है, तो शा क पू मा शाला सेमरताल में हमारे देवी स्वरूप अपनी दीदियों ( विद्यार्थीयो) को आगे बढ़ने नये मुकाम हासिल करने के लिए विदाई दे रहे है। कक्षा आठ की छात्राओं का सम्मान करते हुए फूलों की वर्षा की गई एवं यथास्थान बैठाकर उनका स्वागत करते हुए तिलक लगाया।
फटाका और फुग्गे फोड़े गए
मंच में आसीन शाला प्रंबंध समिति के अध्यक्ष कनक राम धीवर ,अनिता कौशिक पंच,अंकिता धीवर,श्यामा बाई, समस्त गुरुजन रामकुमार मानिकपुरी प्रधान पाठक सुरेश कुमार दुबे उ व शिक्षक, ओमप्रकाश वर्मा उ व शिक्षक, प्रदीप कुमार मुखर्जी,शिप्रा आश्ना लहरी,सुमनराजेन्द्र कौशिक,अनिता बोरकर, कांति सिंगरौल, पद्मावती मरावी सभी प्रसन्नचित होकर सर्वप्रथम मां सरस्वती मां दुर्गा मां की दीप धुप जलाकर पुजा अर्चना की गई। छात्राओ ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया।
विदाई समारोह में सभी बच्चों को पर्स,रूमाल,पेन, कक्षा सातवी की छात्राओ के हाथों से वितरण कराया गया। कक्षा आठ के बालिकाओं ने शाला परिवार को मां सरस्वती की मूर्ति एवं दिवाल घड़ी सप्रेम भेंट की। छात्राओ ने विदाई पर भाषण और जस गीत के साथ साथ छत्तीसगढ़ी लोकगीत पर डांस की प्रस्तुतिi दी गई। इस अवसर पर SMC के अध्यक्ष कनकराम साहू जी के द्वारा बच्चो को पेन कापी, जलेबी वितरण किए। सुरेश कुमार दुबे उ व शिक्षक ने नवरात्री के शुभ दिन पर अपनी ओर से पाँच किलो अंगूर वितरण किए। आशीर्वाद वचन व शुभकामनाएं के रूप में कौशिक मेडम ने विद्यार्थीयो को पढाई के साथ साथ अनुशासन मे रहकर विद्याग्रहण निरंतर जारी रखने को कहा।
ओमप्रकाश वर्मा शैक्षिक समन्वयक ने कहा कि छात्रो के द्वारा हासिल की गई उपलब्धीयो से समाज को प्रेरणा मिलती है साथ आने वाली पीढ़िया भी अपने सीनियर्स को देखकर उनसे सीख लेते है कहते है कि किसी भी ब्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण उसकी आधार भूत शिक्षा से होता है।
Bilaspur latest news : प्रधानपाठक रामकुमार मानिकपुरी ने बच्चो को शुभकामनाए देते हुए बच्चो को समारोह के जरिये छात्र और शिक्षक को एक दुसरे के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं। उन्होने सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ ने बच्चो को आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल परिवार की ओर से बच्चो को मीठा फल,केला सेव खीर खिलाकर भावपूर्ण विदाई दी गई। अंत मे कुमारी वंदना सूर्यवंशी कक्षा सात ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।