ग्वालियर. जिले के आंतरी क्षेत्र में निवास करने वाले कक्षा-9 से 12वीं तक के बालक-बालिकाओं को अब अध्ययन हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय आंतरी में कक्षा-9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रवेश देने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं। क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा गत दिनों आंतरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा आंतरी में कक्षा-9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के अध्ययन की कोई व्यवस्था न होने की बात कही गई थी। यहाँ के छात्र-छात्राओं को अध्ययन हेतु लगभग 8 किलोमीटर दूर पढऩे जाना पड़ता है। क्षेत्रीय सांसद शेजवलकर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया था कि आंतरी में ही कक्षा-9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के अध्ययन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उनके निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जोशी द्वारा आदेश पारित किए गए हैं।