- संगठन के संगठन मंत्री और प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने उक्त तुगलकी आदेश तुरंत वापस किए जाने की मांग की है ।
लखनऊ, 17 मार्च । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश UPMSP) की आन्सरसीट के मूल्यांकन कार्य के दौरान मूल्यांकन केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने तथा मूल्यांकन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों का मोबाइल फोन जमा करने की साथ की घोषणा का कड़ा विरोध किया है।
campus news : संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग से इतर सामान्य कर्मचारी को परिषदीय परीक्षाओं वितरण केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करना तथा शिक्षकों का मोबाइल फोन जमा करना घोर अपमान है। साथ ही उन पर अविश्वास करना शासन व शिक्षा विभाग की यह स्थिति निराशाजनक और आपत्तिजनक है ।
#upmsp संगठन के संगठन मंत्री और प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने शिक्षा विभाग के इस फैसले को शिक्षकों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की संज्ञा दी है और शासन व शिक्षा विभाग द्वारा जारी उक्त तुगलकी आदेश तुरंत वापस किए जाने की मांग की है । इस आशय की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान शंकर त्रिवेदी , महामंत्री नंदकुमार मिश्र , संगठन मंत्री ओम प्रकाश त्रिपाठी कार्यवाहक महामंत्री आशीष कुमार सिंह और कार्यालय मंत्री हरीश चंद्र सिंह उपस्थित रहे।