- स्वामी विष्णु देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि नशा नाश करता है इससे जीवन बर्बाद होता है, नशा मुक्त समाज विकसित समाज होता है।
नानपारा, बहराइच, 15 मार्च । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुधवार (15 march 2023) को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (UP Legal Services Authority ) द्वारा निर्मित एक्शन प्लान के अंतर्गत प्रत्येक माह तहसीलों में विधिक समितियों का संचालन विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रुपईडीहा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे विधिक जानकारी के साथ ही नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
स्वामी विष्णु देवाचार्य जी महाराज ने कहा हम सभी को जीवन का महत्व समझना चाहिए ताकि जीवन व्यर्थ न जाये ऐसा काम करे। तहसीलदार नानपारा/सचिव पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि जिला स्तर पर अनेक योजनाएं चलाई जा रही है अनेक योजनाओ की जानकारी दी तथा कई लोगो के वरासत की खतौनिया उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा करना है तो ईश्वर से करो, शिक्षा से करो, ज्ञान से करो आगे कहा कि मेडिकल स्टोरों की दवाओं के नशे के बारे में बताते हुए कहा कि सबको नशे से दूर रहना चाहिए।
अपर न्यायाधीश/सचिव मनोज मिश्रा ने उपस्थित लोगों को विधिक और न्यायिक जानकारियां दी तथा उपस्थित जनों को नशा न करने की शपथ दिलाई। वरिष्ठ पत्रकार मनीराम शर्मा ने कहा कि पुलिस जब कार्यवाही करती है तो कुछ लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजती है और वहाँ से छूटने के बाद फिर से वह वही काम करने लगते है। उन्होंने कहा कि बाराबंकी से लेकर नानपारा तक नशा का एक बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है, स्मैक जैसे नशा का कारोबार करने वालो की कोठिया बनी हुई हुई इस पर अधिकारी कार्यवाही नही करते है, नशे के कारण परिवार बर्बाद हो रहे है।
Bahraich News In Hindi, : आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन अनिल त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को विधिक जानकारियां दी और नशा से दूर रहने का आहवान किया।
bahraich news, : विधिक प्राधिकरण की सदस्य मधुमिता मिश्रा एडवोकेट, कृषि वैज्ञानिक केएम सिंह, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान, डॉ हर्षिता, रागिनी विश्वकर्मा महिला कल्याण अधिकारी, डॉ सर्वर अली, डॉ शकील अंसारी, डॉ कपिल शुक्ल , डॉ महेश, डॉ शाहीन, जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह आदि ने शिविर को संबोधित किया।
Bahraich News In Hindi : कार्यक्रम में नशा उन्मूलन अभियान में सहयोग कर रहे दर्जनो पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी धीरेन्द्र शर्मा, समाजसेवी संतोष मिश्रा, शिवपूजन सिंह, प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव, डॉ रवि, वरुण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रधान तकम्मस, समाजसेवी शिवराज सिंह, विवेक श्रीवास्तव आदि लोगों का सहयोग रहा।