Breaking News

lucknow teachers news : 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले teachers की पेंशन एवं GPF को लेकर ड़ा आरपी मिश्रा ने JD और DIOS से की चर्चा

लखनऊ 14 मार्च. campussamachar.com, : 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की पेंशन एवं जी0पी0एफ0 की स्वीकृति तथा पूर्व में प्रेषित ज्ञापन की मागों के सम्बन्ध में दो चरणों में संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप-शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक DIOS Shiksha Bhawan Jagat Nagarayan road, Chowk Lucknow UP , जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) एवं लेखाधिकारी से माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एव प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अगुवाई में जिला सगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने समीक्षा बैठक की।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow)  के अलावा जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, संरक्षण समिति के संयोजक अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक डा0 मीता श्रीवास्तव, पूर्व जिलामंत्री अरूण कुमार अवस्थी, उपाध्यक्ष आलोक पाठक, आर0 पी0 सिंह, डा0 अनिल तिवारी आदि सम्मिलित थे।


lucknow teachres news, : प्रतिनिधि मण्डल को संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आश्वस्त किया कि सेवानिवृत शिक्षकों एवं ज्ञापन की अन्य मांगों के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं शीघ्र ही जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनके कार्यालय में बैठक होगी जिसमें उप-शिक्षा निदेशक (DDR), जिला विद्यालय निरीक्षक(DIOS), जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस-2) , मण्डलीय आडिट इकाई के लेखाधिकारी लेखाधिकारी, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक सम्मिलित होगें और सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पेन्शन एवं जी0पी0एफ0 की स्वीकृति तथा ज्ञापन की अन्य मागों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाएगा।

campus news : सेवानिवत्त शिक्षकों के सम्बन्ध में उप-शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि जनपद लखनऊ के बालक विद्यालयों में सेवानिवृत होने वाले 34 शिक्षकों में से जी0पी0एफ के 26 प्रकरण तथा पेन्शन के 30 प्रकरण प्राप्त हो चुके है। बालिका विद्यालयों में सेवानिवृत होने वाली 33 शिक्षिकाओं में से 21 पेंशन प्रकरण तथा 21 जी0पी0एफ प्रकरण उनकों प्राप्त हो गए जिनका परीक्षण कराकर शीघ्र ही स्वीकृत कर दिए जाएगें। उप शिक्षा निदेशक ने आश्वस्त किया कि शेष प्रकरणों को एक सप्ताह में मंगवाकर उनकी भी स्वीकृति सुनिश्चित की जाएगी। यह जानकारी डा0 आर0के0 त्रिवेदी- जिलाध्यक्ष और महेश चन्द्र — जिलामंत्री ने दी है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech