Breaking News

Eklavyal School Admission news : एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 अप्रैल को, जानिए क्या है आवेदन करने की अंतिम तारीख

कोरिया 27 फरवरी . जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति सहायक आयुक्त ने बताया कि  शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय में  (Eklavya Joint Model Residential School) कक्षा 6 वी में 60 सीट के मान से विद्याथियों को चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेशित कराया जाना है।  Eklavya Joint Model Residential School जिले के विकासखण्ड खड़गवां के पोंडीडीह में 30-30 बालक एवं बालिकाओ, विकासखण्ड सोनहत के सोनहत में 30-30 बालक एवं बालिकाओ एवं विकासखण्ड भरतपुर के जमथान में 30-30 बालक एवं बालिकाओ के लिए एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। विद्यालय (Eklavya Joint Model Residential School) में प्रवेशित सीटों का आरक्षण प्रवेश नीति वर्ष 2023-24 के आधार पर किया जावेगा।

#campussamachar, : उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 1 जुलाई 2022 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो। (दिव्यांग विधार्थियो के लिए आयु सीमा में अधिकतम 02 वर्ष को छूट रहेगी), प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी अनिवार्य हैं, विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्कासित किया हो। आवेदन पत्र वेबसाइडhttps://eklavya.cg.nic.in/पद पर पूर्णतः ऑनलाइन मोड से 20 मार्च 2023 तक भरे जायेंगे, जमा कर पावती आनलाईन प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन भरे गए फार्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 21 से 27 मार्च निर्धारित है। निर्धारित तिथि तक पंजीकृत एवं प्रावधिक रूप से पात्र पाये गये आवेदन पत्रों में आवेदकों को चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आनलाईन माध्यम द्वारा वेबसाइट पर 31 मार्च  से प्रवेश परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड किया जायेगा। चयन परीक्षा 23 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक आयोजित होगी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech