- पूर्व सेवा के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना सहित पांच बिन्दुओं पर सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा बिलासपुर के द्वारा कलेक्ट्रेट बिलासपुर में डिप्टी कलेक्टर एस एस दुबे के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री महोदय, मुख्य सचिव सहित विभागीय सचिवों के नाम एलबी संवर्ग के शिक्षको की मांगों एवं समस्याओ का ज्ञापन सौंपा गया । प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए डिप्टी कलेक्टर एस.एस.दुबे ने ज्ञापन को उच्च स्तर पर भेजे जाने की बात कही ।
campus news : पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा बिलासपुर ने जिला कोषालय अधिकारी विकास सिंह ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर डी. के.कौशिक को भी ज्ञापन की प्रति सौंपा । प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा करते हुए जिला कोषालय अधिकारी से कहा कि विकल्प पत्र न भरने की स्थिति में किसी भी शिक्षक का फरवरी माह का वेतन न रोका जाए जिस पर जिला कोषालय अधिकारी ने वेतन नहीं रोके जाने का आश्वासन दिया।
bilaspur news : पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने कहा है कि एलबी संवर्ग के कोई भी शिक्षक अभी विकल्प पत्र न भरे शिक्षक मोर्चा सभी समस्या को लेकर संघर्षरत है। संघर्ष की इस कड़ी में 15 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक सभी विधायकों को मांगो का ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा 20 फरवरी 2023 को राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा जाएगा ।
ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
cgnews ; आज के ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से – प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश मंत्री कौस्तुभ पाण्डेय, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी प्रतिभा अवस्थी, जिला संयोजक करीम खान, नर्मदा प्रसाद गढेवाल, जिला सचिव जय कौशिक, मोनिष कौशिक,आशीष गुप्ता, धीरेन्द्र शर्मा, विक्रमधर दीवान,सूरज तोमर, देवव्रत मिश्रा, निर्मल कौशिक, रमाकांत शर्मा,विनय गुप्ता,डा .आदित्य पाण्डेय, कौशल तिवारी, नवीन चौधरी,ञ नायक, कमलनारायण गौरहा,डा. प्रदीप निर्णेजक, बांकेबिहारी दुबे, आशुतोष शुक्ला, धीरेन्द्र पाण्डेय, विजया दुबे, प्रतिभा बोले, चंद्रभूषण कौशिक,अंजू चौहान, मस्तुरी ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह क्षत्री, बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष साधेलाल पटेल , तखतपुर ब्लाक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, श्रीधर मिश्रा,दिलहरण यादव, सुनील चौधरी, हेमन्त शर्मा, संजय राय, बसंत नेताम, रविन्द्र शर्मा,मोहन देव यादव सूरज क्षत्री, अनिल पांडेय , रेखा तिवारी, शालेय शिक्षक संघ से – जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह , तखतपुर ब्लाक अध्यक्ष विजय जाटवर,विरेन्द्र विश्वकर्मा, नरेश मरावी, मनोज कुमार भोई, विष्णु साहू, इंद्रमन ध्रुव, उमाशंकर ध्रुव, कमलेश चंद्राकर,संतराम नेताम, अवनिश तिवारी, संयुक्त शिक्षक संघ से – जिला अध्यक्ष अरुण जायसवाल, किशोर शर्मा, दीपक साहू,रमेन्द्र देवांगन,धरम श्रीवास आदि उपस्थिति रहे ।
सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि –
- पूर्व सेवा ( शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना किया जावे ।
- पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा को केन्द्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को दूर किया जावे।
- पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर जनघोषणापत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।
- OPS/NPS हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में तीन माह की वृद्धि किया जावे।