रायपुर/बिलासपुर। आज रायपुर राजधानी में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन का ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन रहा। पुलिस प्रशासन की सख्ती भी काम नहीं आई। बताया जाता है कि प्रशासन कि आभास नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक राजधानी आने में सफल हो पाएंगे लेकिन शिक्षक नेताओं कि रणनीति बेहद कारगर और सफल रही। यही कारण रहा कि कि रैली एसटीएचएल पर असुविधाओं कि भारी कमी के बावजूद प्रदेश भर से आए शिक्षक अपनी मांग को लेकर अंत तक डटे रहे।
रायपुर प्रदर्शन के बाद अब आंदोलन में बदलाव किया जा रहा है। जानकारी कि अनुसार इसका विस्तार किया जाएगा । वरिष्ठ पदाधिकारी बने बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के सभी सहायक शिक्षक प्रधानपाठक साथियो को सूचित किया गया है कि प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के निर्देशानुसार 6 फरवरी से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन के रूप को बदलते हुए प्रत्येक जिले में क्रमिक आंदोलन किया जाएगा और यह आंदोलन मांग पूरी होते तक /आचार संहिता लगते तक जारी रहेगा।सभी साथीगण सोमवार 13 फरवरी को अपने विद्यालय में जाकर कार्यभार ग्रहण करेंगे एवं काली पट्टी बांधकर विरोध करते रहेंगे।
सहायक शिक्षकों – प्रधानपाठकों का व्यक्त किया आभार
6 फरवरी से जारी अनिश्चित कालीन आंदोलन को सफल बनाने वाले बिलासपुर जिले के समस्त सहायक शिक्षकों प्रधानपाठकों का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है। जिन्होंने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक एवं प्रांत स्तरीय आंदोलन का समर्थन किया। समस्त साथियो को आगामी अनवरत एवं क्रमिक आंदोलन को भी सफल बनाना है। यह जानकारी डी एल पटेल जिला अध्यक्ष, विकास कायरवार जिला सचिव एवं समस्त जिला टीम फेडरेशन बिलासपुर की ओर से दी गई है । किस तिथि को कौन से जिले वाले जिला मुख्यालय में बैठेंगे सूचना से बाद में अवगत कराया जाएगा।