Breaking News

Bahraich News : गायत्री बाल संस्कार शाला में राष्ट्रीय कृम मुक्ति दिवस मना, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० डीके बादिल ने बच्चों को पेट रोग से निज़ात दिलाने दिये टिप्स

  • उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० डी०के बादिल ने कहा की , स्वच्छता मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण विषय है स्वच्छ रहकर ही हम बीमारियों से बच सकते हैं

बहराइच 10 फरवरी.  गायत्री बाल संस्कार शाला (सूफी पूरा सिविल लाइंस) में आयोजित राष्ट्रीय कृम मुक्ति दिवस कार्यक्रम पर उपस्थित विद्यालय के विद्यार्थी , अभिभावक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० डी०के बादिल ने कहा की , स्वच्छता मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण विषय है स्वच्छ रहकर ही हम बीमारियों से बच सकते हैं उन्होंने कहा कि , बच्चों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा पेट मे कीड़े मारने की दवाई आवश्यक रूप से पिलाई जा रही है ताकि बच्चों को पेट रोग से निज़ात मिल सके और स्वस्थ रह सकें।
डॉ बादील ने कहा कि , विद्यार्थियों के अभिभावकों को बच्चों को हाथ धुलने तथा स्नान करने की नियमित आदत डालनी चाहिए।

Bahraich News : उन्होंने कहा कि , कुपोषण और खून में कमी होती जिसके कारण हमेसा थकावट रहती है सम्पूर्ण शारिरिक व मानसिक विकास नही हो पाता है।  उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने आवाहन करते हुए कहा कि , खुले में सौंच न करें हमेसा सौचालय का प्रयोग करें , आसपास सफाई रखे , साफ पानी से फल व सब्जियां धोएं , हमेशा साफ पानी पिएं , खाने को ढककर रखें , हमेसा हाथ साबुन से धोएं विशेषकर खाने से पहले और सौंच जाने के बाद।

Bahraich News In Hindi : नगर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यार्थियों को कृमनाशक दवाइयां खिलाई गईं तथा उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए। जिला स्वास्थ्य समिति बहराइच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय प्रबंधक रेखा श्रीवास्तव , स्वास्थ्य कार्यकत्रि अंजना श्रीवास्तव , एनएम पूनम भारती , आशा बहु सुषमा श्रीवास्तव समेत विद्यार्थी , शिक्षक व परिजन मौजूद रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech