लखनऊ. संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (BED JEE-2021) अब 30 जुलाई के स्थान पर 6 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे के मध्य होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे के मध्य होगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस परीक्षा के आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर इस आशय की जानकारी दी गई है। परीक्षा तिथि बदले जाने से परीक्षार्थियों में नाराजगी भी नजर आ रही है।
इस बीच परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षार्थ अपना यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा की संभावित तिथि २७ अगस्त है और काउंसलिंग एक सितंबर से होगी और कक्षाएं ६ सितंबर से शुरू होंगी।
नोट: अधिक जानकारी के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर क्लिक करें-https://lkouniv.ac.in