बिलासपुर। माघी पूर्णिमा, संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आज गीतांजली पार्क स्थित मंदिर बिलासपुर में धर्मनिष्ठ सैनिकों के वंशजों का सम्मान कर उन कारणों की चर्चा की गई, जिससे की अस्पृश्यता का प्रादुर्भाव हुआ था। विस्तृत जानकारी देते हुए आग्रहव्रति ललित अग्रवाल ने बताया कि पहली बार 712 ईसवी में मुस्लिम आक्रान्ताओं द्वारा हिन्दू राजाओं पर विजय प्राप्त करने उपरांत उनके सम्मुख जो सबसे बड़ी चुनौती थी वह थी अपने आधिपत्य तो सबल करना. अतीत में हिन्दुओं ने विदेशी सत्ता को जिस प्रकार उखाड़ फेंका था, उसने इन मुस्लिम आक्रान्ताओं को विशेष रूप से सतर्क कर दिया था. इसके अतिरित्क्त मुस्लिम स्वभाव अन्य समाजों के स्वभाव से पृथक था ही. मुस्लिम आक्रान्ता मात्र राज्य विस्तार के लिए नहीं आये थे. वे साथ ही साथ इस्लाम का भी विस्तार करने आये थे.
गीतांजली पार्क स्थित मंदिर के अंदर सफाई मित्रों का स्वागत सत्कार करने के बाद तिलक लगाकर, राजस्थानी पगड़ी पहनाकर, जयश्रीराम के दुप्पट्टे व श्रीफल से सम्मानित किया गया। आज के आयोजन में शुभम विहार कल्याण के अध्यक्ष श्री आख़िलानन्द पान्डेय, उमेश पान्डेय, राजेश शर्मा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, विष्णु सिंह, नरेंद्र गोपाल, ईश्वर तिवारी, सत्यनारायण पांडेय, दीपक यादव अनिल तिवारी, एम एल बरसैया, हरिशंकर प्यासी, भूपेंद्र यादव, संतोष तिवारी, द्रौपदी राठौर सहित गीतांजली पार्क के अभिजीत सिंह , प्रकाश नारायण , जी पी शर्मा और भूपेन्द्र सिंह, कृष्णा त्रिपाठी, सुबोध द्विवेदी, परदेशी लाल वस्त्रकार, सुषमा दुबे, संगीता द्विवेदी, कु वी के शोभा, प्रतिभा सिंह, तृप्ति गायकवाड, सीता वस्त्रकार आदि उपस्थित रहे। आज के आयोजन में सुनील कुमार डोम, राजू डोम, राजा डोम, शिवकुमार, गीता मानिकपूरी, पार्षद सुनीता मानिकपुरी सहित गीतांजली पार्क के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
campus samachar : अंत मे सर्वसम्मति से बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और समाजवादी पार्टी के एमएलसी और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा 80 करोड़ हिंदुओ के आराध्य भगवान श्रीराम की रामचरित मानस पर विवादित बयान व अपमान से व्यथित शुभमविहार कल्याण समिति के सदस्यों ने आज गीतांजली पार्क स्थित मंदिर में सफाई मित्रों का सम्मान कर सुंदरकांड का पाठ करने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया हैं कि हमारे आराध्य व धर्मग्रन्थों का अनादर करने वालों के खिलाफ अतिशीघ्र एफआईआर करवाई जायेगी।