Breaking News

MP: नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 अगस्त को, जानिए कहां हैं कितने-सेंटर

Navoday Vidyalaya

विदिशा. जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 11 अगस्त को जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर पूर्वान्ह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई है। प्रशासन स्तर पर सभी जरूरी तैयारियां को पूरा किया जा रहा है।

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) शमशाबाद के प्राचार्य बीडी रामटेके ने बताया कि सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे चयन परीक्षा की पुर्ननिर्धारित तिथि के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केन्द्र पर इसे प्रस्तुत करें। विदिशा जिले में जिन 13 केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित की गई है ओर इन केन्द्रो में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार से है।

शासकीय मॉडल स्कूल, शमशाबाद में 213, उत्कृष्ट विद्यालय सिरोंज में 460, उत्कृष्ट विद्यालय कुरवाई में 408, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कुरवाई में 253, उत्कृष्ट विद्यालय बासौदा में 408, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बासौदा मेंं 307, जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में 288, उत्कृष्ट विद्यालय नटेरन में 180, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल शमशाबाद में 242, उत्कृष्ट विद्यालय ग्यारसपुर में 240, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गुलाबगंज में 192, केन्द्रीय विद्यालय विदिशा में 408, उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा में 434 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech