लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार से लेकर मतदान तक दी गई धमकियों का उल्लेख किया है। संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आपको सादर अवगत कराना है कि हमारे संगठन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एमएलसी एवं नेता शिक्षक दल विधान परिषद के इलाहाबाद – झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी हैं । हमारे संगठन के अध्यक्ष को चुनाव में एन केन प्रकारेण पराजित कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से शिक्षकों , शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधकों को उनके विद्यालय की मान्यता समाप्त करने, विद्यालय भवन गिराने , मुकदमा में फंसाने जैसी धमकियों का तांडव मतदान संपन्न होने तक जारी रहीं ओर सरकारी मशीनरी के ऐसे दुरुपयोग को प्रदेश में कभी भी नहीं देखा गया था।
शिक्षक नेताओं ने आगे पत्र में लिखा है कि शिक्षक समाज को ऐसी राजनीतिक प्रताड़ना का सामना इमरजेंसी काल में भी नहीं झेलना पड़ा था। सत्तारूढ़ दल के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के तांडव के दंश को शिक्षक समाज एक पखवाड़े से लगातार झेल रहा है। सत्तारूढ़ दल के कुछ नेताओं और सरकार के अधिकारियों के कृत्यों से आपके नेतृत्व की सरकार के प्रति शिक्षक समाज में घोर निराशा व्याप्त है जो जनाक्रोश के रूप में परिलक्षित होती दिखाई दे रही है। संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में आगे लिखा है कि मान्यवर आप एक मनीषी और विद्वान संत है आप सबके कानून के लिए के लिए विख्यात है लेकिन कुछ लोग आपकी सरकार में सम्मिलित हैं और आप की छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं । सत्तारूढ़ दल के कुछ नेता कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर किसी भी प्रकार से अपने प्रत्याशी को जिताने की जिद और दंभ पाल रखे हैं । 30 जनवरी 23 को हुए मतदान में संगठन के कार्यकर्ताओं ने संगठित प्रतिरोध करते हुए मतों की लूट को रोकने का प्रयास किया है। उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए आपसे विनम्र अनुरोध है कि 2 फरवरी 2023 को होने वाले इलाहाबाद झांसी खंड निर्वाचन क्षेत्र तथा कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के दिन प्रशासनिक अधिकारियों को अनावश्यक हस्तक्षेप से रोकने और मतगणना में की शुचिता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें।