Breaking News

Bilaspur teachers News : सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर की बिल्हा, तख़तपुर, कोटा और मस्तूरी इकाई ने दिया अल्टीमेटम ज्ञापन, 6 फरवरी से सभी रहेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन में

DEO ऑफिस में संगठन के पदाधिकारी
  • प्रांतीय आह्वान पर 6 फरवरी 2023 से विकासखंड स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन विगत 4 वर्षों से वेतन विसंगति दूर करने हेतु सड़क की लंबी लड़ाई के साथ भेंट- मुलाकात, चर्चा- परिचर्चा के माध्यम से अधिकारियों से लेकर मंत्री- मुख्यमंत्री तक का लंबा सफर तय किया। विभिन्न माध्यमों से सरकार को अवगत कराने के पश्चात भी शासन ने आज तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया। 16 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने इस पर एक कमेटी गठित की जिसे अपनी रिपोर्ट 3 महीने के भीतर प्रस्तुत करनी थी लेकिन कमेटी द्वारा आज पर्यंत किसी प्रकार की कोई भी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई जिस कारण शिक्षक संवर्ग में भारी आक्रोश है।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 6 फरवरी 2023 से विकासखंड स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है इसी तारतम्य में 30 जनवरी 2023 को जिले के सभी विकास खंडों में विकास खंड शिक्षा अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार को ब्लॉक इकाई द्वारा ज्ञापन दिया गया साथ ही आज 31 जनवरी 2023 को जिला टीम द्वारा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।जिले के पदाधिकारियों ने बताया की 6 फरवरी 2023 से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल में राज्य के एक लाख से अधिक सहायक शिक्षक शामिल हो रहे हैं।

आज 31 जनवरी 2023 को आंदोलन की सूचना जिला प्रभारी रंजीत बनर्जी, प्रांतीय महासचिव अश्वनी जी के निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष ढोला लाल पटेल एवं जिला सचिव विकास कायरवार महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष ममता सोनी, सचिव उषा कोरी कार्य कारी अध्यक्ष सुनील पांडे, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सह सचिव पोलेश्वर यादव जिला मीडिया प्रभारी अवधेश विमल एवं समस्त जिला टीम एवं महिला प्रकोष्ट की अगुआई में सौंपा गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech