Breaking News

lucknow news : कोठारी बंधु पार्क में सामाजिक समरसता भोज व विचार गोष्ठी आयोजित, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सामाजिक सद्भाव बनाये रखने का लिया सामूहिक संकल्प

  • रूल ऑफ लॉ सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव व मा० विभाग संघचालक (आरएसएस) जय कृष्ण सिन्हा एडवोकेट ने रखे विचार

लखनऊ 29 जनवरी , रूल ऑफ लॉ सोसायटी (Rule of Law Society ) व अन्य रास्ट्रवादी विचारों से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आज 29 jan 2023 कोठारी बंधु पार्क सेक्टर जे अलीगंज में सामाजिक समरसता भोज व विचार गोष्ठी का आयोजन कर समाज मे एकता , अखण्डता व बंधुत्व की भावना विकसित करने व अन्य समाजिक कूरीतियों को दूर करने का आवाहन करते हुए सामाजिक सद्भाव बनाये रखने का सामूहिक संकल्प लिया।

रूल ऑफ लॉ सोसायटी (Rule of Law Society ) के राष्ट्रीय महासचिव व विभाग संघचालक (आरएसएस) जय कृष्ण सिन्हा एडवोकेट ने कहा कि , समाज मे ऊंचनीच व जातीय भेदभाव को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा तभी परिवार समाज व राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनी रहेगी उन्होंने कहा कि , संघ के तत्वावधान में सभी आवासीय बस्तियों मठ-मंदिर के प्रांगण व अन्य सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक समरसता भोज का आयोजन कर लोगों से जातिय विचारों को त्याग कर वसुधैव कुटुम्बकम्  का भाव आत्मसात करने का आग्रह किया जा रहा है ताकि सामाजिक सद्भाव व सौहार्द मजबूत बना रहे।

आयोजित कार्यक्रम ने प्रमुख रूप से रूल ऑफ लॉ सोसायटी (Rule of Law Society )(अवध क्षेत्र) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ,वरिष्ठ समाजसेवी व नारायण सेवा संस्थान ट्रस्टी अजय श्रीवास्तव अज्जू भैया , राधेश्यान गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष गौ सेवा आयोग) , संजीव गुप्ता , योगेश्वर कृष्ण भटनागर आरएसएस संपर्क प्रमुख जागृति शाखा (हनुमान नगर) , प्रेम नाथ चावला जी , हरि श्याम लोकतंत्र सेनानी ,  देवी प्रसाद सिंह संघ प्रचार प्रमुख (स्टैंडिंग कांउसिल उच्चन्यायालय) आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  समापन अवसर पर संगठन की ओर से समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय विचार संगठन से जुड़े सैकड़ो लोगो ने सहभागिता की।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech