Breaking News

Save the Children Life : शिक्षक गोवर्धन पाटले को बेटे का बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराने के लिए 46 लाख रुपए की जरूरत, आइये एक ज़िंदगी बचाने के लिए मदद करें… ये है मोबाइल नंबर

  •   प्रीतम पाटले की मां दीप्ति पाटले  ने भावुक अपील कर मदद मांगी

बिलासपुर।  मिडिल स्कूल मुरकुटा में कार्यरत शिक्षक गोवर्धन पाटले के बेटे 12 साल के बेटे प्रीतम पाटले आजकल गंभीर बीमारी से गुजर रहा है।  पाटले ने बताया कि बेटे का बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराना बहुत जरूरी हो गया है डॉक्टरों ने अब तक जो उपचार लागत बताई है वह 4600000 रुपए है और इतनी रकम जुटा पाना उनकी अकेले संभव नहीं है।  प्रीतम पाटले की मां दीप्ति पाटले  ने भावुक अपील करते हुए कहां है मैं अपने 12 साल के बेटे प्रीतम पाटले के लिए फंड जीता रहे यह थैलेसीमिया मेजर से पीड़ित है और उसका बोर्ड मैरो ट्रांसप्लांट होना है ।

बेटे प्रीतम पाटले का इलाज मजूमदार डॉक्टर मेडिकल स्टोर बांद्रा बेंगलुरु से हो रहा है ।  इसके चलते आगे के इलाज में लगभग 46 लाख  रुपए खर्च होंगे और इसका इलाज जारी रखने के लिए धन की आवश्यकता है।  मां दीप्ति पाटले   ने फंड के लिए जारी की गई अपील में बताया कि उन्होंने चंदा इकट्ठा करने के लिए एक फंडरेजर शुरू किया है और वह आप सभी में से प्रत्येक से अनुरोध करती हूं कि कृपया आप मुझे इस बात का प्रचार करने और इलाज के लिए आवश्यक राशि तक पहुंचने में मदद करें।

मां  दीप्ति पाटले ने अपना अकाउंट नंबर और कोड सहित सारी जानकारी साझा की है। आप भी इसमें मदद कर सकते हैं गोवर्धन पाटले मिडिल स्कूल मुरकुटा में कार्यरत है इनके बच्चे का तबियत बहुत ज्यादा खराब है और साथियों से निवेदन है,अधिक से अधिक मदद करे ताकि एक माँ अपने बेटे की जान बचा सके।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech