मकर सक्रांति के पावन अवसर पर धर्मनिष्ठ, उच्चशिक्षित, दानशील, सहज सुलभ, सेवानिवृत सशस्त्र प्रहरी पंडित प्रमोद अवस्थी के जे पी विहार स्थित निवास पर शुभमविहार के शान्तिप्रिय, धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने साप्ताहिक सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ के बाद आज से माघी पूर्णिमा तक जाति भेद मुक्त समरस समाज बनाने के संकल्प के तहत आज सामाजिक सम्प्रीति दिवस के उपलक्ष्य में आग्रहव्रत लिया गया। आज के आयोजन में हरिशंकर प्यासी, नरेंद्र गोपाल, आर पी मिश्रा, छगनलाल यादव, डॉ आर के पांडेय, श्री राजेश शर्मा, ललित अग्रवाल , ईश्वर तिवारी, प्रमोद अवस्थी, अखिलानन्द पांडेय, राजेश शुक्ला, सुरेश तिवारी, अक्षय सिंह, अनिल तिवारी, संतोष तिवारी, संतोष सोनी भूपेंद्र यादव, आकाश शर्मा, नर्मदा अहीर सहित बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला भक्तगण उपस्थित थे ।
अखिलानन्द पांडेय ने बताया कि साप्ताहिक सुंदरकांड पाठ के साथ आग्रहव्रत अभियान के रूप में धर्मजागरण की यह अलख निरंतर जारी रहेगी। आदरणीय पंडित जी अनिल तिवारी जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर पूरे भक्तिभाव से पूजा संपन्न कराकर प्रसाद का वितरण करवाया गया।