- निर्विरोध निर्वाचन के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने जनपद के शिक्षकों के प्रति ब्यक्त किया आभार।
- नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी की पहली बैठक दिनांक 19 जनवरी, 2023 को क्वींस इंटर कॉलेज लालबाग, लखनऊ में।
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद, लखनऊ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष Dr RK trivedi को बधाइयाँ देने वालों का तांता लगा रहा ।चुनाव में 31 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी, लखनऊ का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है । जिलामंत्री पद पर महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष पद पर विश्वजीत सिंह और आय-व्यय निरीक्षक पद पर डा0 मीता श्रीवास्तव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर डा0 एस0के0 माणि शुक्ल, आर0एस0 गौतम, राजकुमारी, आलोक पाठक, आर0पी0 सिंह, अनीता शर्मा एवं संयुक्त मंत्री के पद पर बीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, विनीता श्रीवास्तव, रश्मि सक्सेना, सुमित अजाॅय दास, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, शैलजा गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी के 15 पदों पर सत्य पाल सिंह, विमलेश कुमार सिंह गौड़, रवि प्रकाश सिंह, अशोक कुमार शर्मा, राम शंकर, साधौ सिंह, प्रीति गौतम, सैय्यद इसहाक हुसैन जैदी, मो0 वसीम महमूद, खालिद बिन शम्स, मुनीर अहमद, पुष्पेन्द्र कुमार, गायत्री दीक्षित, उमेश कुमार, रचना गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसी के साथ 28 प्रान्तीय प्रतिनिधियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन अधिकारी कौषल किशोर मिश्र ने जिला कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन के लिए जनपद लखनऊ के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को हार्दिक धन्यवाद दिया है। संगठन के प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0 पी0 मिश्र (Dr. R. P. Mishra pradeshiy mantri and Provincial Spokesperson, madhyamik shikshak sangh uttar pradesh lucknow) ने बताया कि नवगठित जिला कार्यकारिर्णी की पहली बठैक दि0 19 जनवरी, 2023 को क्वीन्स इण्टर कालेज, लालबाग में सायं 02ः00 बजे आहूत की गई है। जिसमें षिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष कार्यक्रम का निर्धारण किया जाएगा तथा जिला संगठन में वरिष्ठ एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं का मनोनयन भी किया जाएगा। अंत में पूर्व जिला मंत्री अनिल कुमार अवस्थी के निधन पर शोक सभा हुई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेशीय मंत्री एवं प्रक्वता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा मिश्रा, संरक्षण समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, सलाहाकार मण्डल के संयोजक चन्द्र प्रकाश षुक्ल, संघर्ष समिति के संयोजक इनायतुल्लाह खां, समन्वय समिति के संयोजक अनिल शर्मा, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, डा0 पी0के0 पंत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।