रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chhattisgarh cm Bhupesh baghel ) ने आज धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिहावा रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बघेल (Chhattisgarh cm Bhupesh baghel ) ने कुरूद बीईओ की शिकायत को संज्ञान में लेते कुरूद बीईओ को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय से स्कूल शिक्षा विभाग ने विकासखंड जिला शिक्षा अधिकारी कुरूद को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी कर दिए। इसकी वजह यह थी कि भाजपा नेता के यहाँ भगवत कथा मे जाने के लिए शिक्षकों कि निर्देशित किया गया था , जो नियमों के खिलाफ था और यही शिकायत (Chhattisgarh cm Bhupesh baghel ) से की गई थी।
इसी प्रकार मगरलोड तहसीलदार की शिकायत को भी मुख्यमंत्री (Chhattisgarh cm Bhupesh baghel ) ने संज्ञान में लिया। मुख्यमंत्री (Chhattisgarh cm Bhupesh baghel ) को बताया गया कि उक्त तहसीलदार को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री बघेल (Chhattisgarh cm Bhupesh baghel ) ने नक्सल पीड़ित परिवारों की मीटिंग लेकर उनके आवास और आजीविका की व्यवस्था का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया और स्थानीय विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री बघेल (Chhattisgarh cm Bhupesh baghel ) ने बैठक में स्थानीय सुविधाओं के विस्तार के साथ क्षेत्र के विकास पर फोकस करते हुए अधिकारियों को अनुसूचित क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के प्राथमिकता से विकास पर बल दिया। उन्होंने दुगली में तीखुर प्रोसेसिंग प्लांट की जानकारी ली और कहा कि तीखुर प्रोडक्ट की बहुत डिमांड है। उन्होंने कोंडागांव में बनाये जा रहे तीखुर शेक की तरह यहां भी तीखुर प्रोडक्ट तैयार करने और शेक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की जानकारी भी ली और उसे सी मार्ट में रखने के निर्देश दिए।