प्रयागराज/ लखनऊ। Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj news : माध्यमिक शिक्षा परिषद (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj )सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (JD )एवं सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS )को शैक्षिक सत्र 2022- 2023 की कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव विकास के हस्ताक्षर करें जारी किए गए बयान में कहा गया है कि शैक्षिक सत्र शैक्षिक सत्र 2022 – 23 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में निर्देशित किया जाता है कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा है दिनांक 16 जनवरी से 20 जनवरी के मध्य आयोजित कराए जाने हेतु अपने स्तर से अपने अधीनस्थ जनपदों के सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित करने का कष्ट करें परिषद सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने कहा है कि DIOS / JD अपने स्तर से ही कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन का शतक अनुश्रवण करते रहे
- प्रयोगात्मक परीक्षा का प्रथम चरण 21 जनवरी से 28 जनवरी तक और दिवतीय चरण 30 जनवरी से 5 फरवरी तक
campus news : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज (Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj ) द्वारा संचालित वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है परीक्षाओं का आयोजन मंडलों में आने वाले जनपदों में संपन्न कराई जाएगी परीक्षा का प्रथम चरण 21 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 तक होगा इस प्रथम चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली , लखनऊ , झांसी चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़ देवीपाटन और बस्ती मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी इसी प्रकार परीक्षाओं का दिवतीय चरण 30 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक होगा इस चरण में अलीगढ़ मेरठ मुरादाबाद , कानपुर. प्रयागराज, मिर्जापुर वाराणसी तथा गोरखपुर मंडल के अधीन आने वाले जनपदों के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज दिव्य कांति की ओर से योगा परीक्षाओं के बारे में अन्य आवश्यक जानकारी परिषद के संबंधित क्षेत्र कार्यालय से प्राप्त होगी ।
campus news : परीक्षाओं की शिक्षा बनाए रखने के लिए योगासन परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में संपादित कराए जाएं तथा उसकी रिकॉर्डिंग रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी, जिसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराया जाए बोर्ड सचिव ने हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आदेश आधारित परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन के अंक एवं नैतिक योग खेल एवं शारीरिक शिक्षा (विषय कोड 944 ) का ग्रेड तथा इंटरमीडिएट की नैतिक योग खेल एवं शारीरिक शिक्षा (विषय कोड 173 ) के प्रावधानों को विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर दिनांक 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन अपलोड किए जाने जाएंगे इस कार्य हेतु दिनांक 10 जनवरी 2023 से वेबसाइट क्रियाशील हो जाएगी