Breaking News

UP News : बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर व नशा उन्मूलन तथा पर्यावरण संरक्षण प्रधान चौपाल का आयोजन चिकित्सा शिविर व नशा उन्मूलन तथा पर्यावरण संरक्षण प्रधान चौपाल का आयोजन

बहराइच 17 दिसंबर , Bahraich News In Hindi : अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में आज विकासखण्ड नबाबगंज अंतर्गत पीरनसरुद्दीन गांव में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर व नशा उन्मूलन तथा पर्यावरण संरक्षण प्रधान चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजन , ग्राम प्रधान संगठन के सदस्य , पदाधिकारी , कृषि विभाग के अधिकारी , चिकित्सक व पत्रकार संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नशा उन्मूलन महा-अभियान को सफल बनाने का सामुहिक संकल्प लिया। ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया तथा उन्हें औषधियां भी वितरित की गई।  समापन अवसर पर ग्रामीणों को वन विभाग चरदा रेंज की ओर से फलदार वृक्ष तथा कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा की ओर से उन्नतशील प्रजाति के बीजों का वितरण भी किया गया।

Bahraich News In Hindi : प्रधान संगठन की ओर से आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने कहा कि , संगठन के बैनर तले भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शिता युक्त चौमुखी विकास कार्यक्रम को धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और यह प्रधान संगठन की मजबूती व समन्वय तथा संवाद से ही सम्भव है ।
जिलाध्यक्ष ने नशा को सामाजिक अभिशाप बताते हुए प्रधानों का आवाहन किया कि वे पूर्ण नशा बंदी के लिए प्रशासन से समन्वय बनाकर सामुहिक प्रयास करें ताकि नशामुक्त समाज बनाने में कामयाबी मिल सके।


प्रधान संगठन जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , अवैध नशा कारोबार , उपभोग , उत्पादन व विक्रय के चलते समाज मे अराजकता फैल रही है अवैध नशा के उपभोग से इलाके में दर्जनों मौतें हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन इन सब से बेखबर बना हुआ है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने आवाहन किया कि , अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए आमजन को आंदोलन में सहभागिता करना चाहिए तभी अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण सम्भव हो सकेगा।  मालवीय मिशन उपाध्यक्ष डॉ कपिल शुक्ल ने नशा को समाज के लिए घातक बताते हुए नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए बड़ा समाजिक आंदोलन खड़ा करने का आवाहन किया।

नवाबगंज प्रधान संगठन संयोजक चंद्र प्रकाश मिश्र ने अवैध नशा कारोबार पर नियंत्रण के लिए प्रधान संगठन से आंदोलन में बढ़चढ़कर सहभागिता व सहयोग की बात कही।  चितौरा प्रधान संगठन के समन्वयक शिव शंकर मौर्या ने नशा से उत्पन्न होने वाले समाजिक विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए नशा विरोधी आंदोलन में प्रभावी सहभागिता के लिए आस्वस्त किया।  कार्यक्रम का संचालन व नियोजन वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा ने किया।

कार्यक्रम आयोजक प्रधान प्रतिनिधि तकम्मश खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायतों के विकास में ग्राम प्रधान संगठन से बढ़चढ़कर सहभाग करने का आवाहन किया।  प्रधान संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र चरदा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वीरेंद्र , डॉ गौरव तिवारी तथा अमवा हुसैनपुर के चिकित्सा केंद्र से संबद्ध चिकित्सक डॉ फराहीम , डॉ निज़ाम व डॉ महेंद्र वर्मा के नेतृत्व में लगभग 500 ग्रामीण जनों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देकर उन्हें औषधियां वितरित की गईं।

समापन अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ एमके सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों कृषकों को निःशुल्क उन्नतशील प्रजाति के बीज किट का वितरण किया गया तथा फलदार पौधो का भी वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी डॉ राधेश्याम गुप्ता , समाजसेवी शीतला प्रसाद मिश्र , ग्राम प्रधान इक्षा राम यादव , जफर खान , सुभाष , बंशीधर , जगदीश सिंह , समाजसेवी अरुण पाठक , अनूप मिश्र , सुरेश कुमार गुप्ता , फ़ैज हफीज खान , नरेन्द्र कुमार , डॉ हर्षिता , डॉ रश्मि , सहित सैंकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विशेष : आयोजक समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा व प्रधान प्रतिनिधि तकम्मश खान के द्वारा अथितियों को भारत माता का चित्र व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया।  समापन अवसर पर उपस्थित जनों ने अवैध नशा कारोबार प्रभावी नियंत्रण के लिए सामुहिक संकल्प लिया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech