Breaking News

lucknow news : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के ज्ञापन की मांगों पर जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ से वार्ता, इन मुद्दों पर बनी सहमति

File Photo

शिक्षक समस्या निराकरण अभियान

लखनऊ. lucknow news :  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र ,जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री  महेश चंद्र, शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक  अनिल शर्मा, आय-व्यय निरीक्षक  मीता श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ श्री राकेश कुमार से उनके कार्यालय में प्रेषित ज्ञापन की मांगों और पर की। Uttar Pradesh Teachers news
lucknow  education news :  वार्ता में नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों की समस्याओं, शिक्षकों के बकाया अवशेषों, तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान, मृतक आश्रित की नियुक्ति, आयकर विवरण, शिक्षकों की लम्बित समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण आदि के संबंध में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए–
1- एनपीएस शिक्षकों के खातों में समय बद्ध तरीके से धनराशि जमा कराकर उन्हें अपडेट कराया जाएगा।
2- एनपीएस शिक्षकों के लेजर पूर्ण कराने के लिए प्रधानाचार्यो एवं संबंधित लिपिक की कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
3- शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को प्रतिवर्ष लेखा पर्ची उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
4- नवनियुक्त शिक्षकों के बकाया वेतन अवशेषों के साथ विभिन्न प्रकार के अन्य अवशेषों का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में विद्यालयवार विवरण तैयार करा कर अवशेष बिलों की चेकिंग कर उनकी अनुमन्यता एवं भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा।
यह कार्य एक अलग लिपिक  वीरपाल को सौंपा गया है।
5- विद्यालय स्तर पर लंबित अवशेष बिलों को प्रधानाचार्य की इस घोषणा के साथ कि उनके विद्यालय में किसी शिक्षक या कर्मचारी का अवशेष बिल लंबित नहीं है, मंगवा कर उनका पारण कराया जाएगा।
6– वर्ष 2000 से पूर्व माननीय न्यायालय के आदेश के आधार पर कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही कराई जाएगी।
7- आयकर के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया कि उनके स्तर से किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क करने के लिए कोई निर्देश नहीं जारी किए गए हैं।
आयकर के संबंध में 2 वर्ष पूर्व लागू विकेंद्रीकृत योजना पर लेखाधिकारी के साथ निर्णय लिया जाएगा।
8– जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय/लेखा कार्यालयों में विद्यालयों या व्यक्तिगत डाक प्राप्ति की सुनिश्चित व्यवस्था लागू है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि किसी भी कठिनाई की दशा में उनसे अथवा कार्यालय प्रधान श्री अवधेश कुमार मिश्र संपर्क कर डाक प्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी।
09– प्रकरणों के समयबद्ब निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
 कुछ प्रमुख व्यक्तिगत प्रकरण
Latest Education News  प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0पी0 मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी की अगुवाई में जिला विद्यालय निरीक्षक से ज्ञापन की मांगों के साथ ही निम्न प्रमुख पर कारणों पर भी वार्ता हुई जिनका जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया गया।
👉 महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मलिहाबाद मृतक प्रधानाचार्य स्वर्गीय राम स्वरूप की विवाहिता पुत्री की तरह मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति।
👉 गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तेजराम की प्रधानाचार्य पद पर तदर्थ पदोन्नति/ वेतन निर्धारण।
👉 कुम्हरावां इंटर कॉलेज की शिक्षिका अजिता शुक्ला, हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज की मृतक आश्रित सुश्री निमिषा, क्वींस इंटर कॉलेज की मृतक आश्रित शिक्षिका रश्मि सिंह, नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका रश्मि सिंह, संस्कृत कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की शिक्षिका  प्रीति उपाध्याय आदि का नियुक्ति के दिनांक से बकाया वेतन का भुगतान।
👉 नवयुग कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज की शिक्षिका दीपमाला अनीता शर्मा आदि, राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज मटियारी की शिक्षिका सुधा त्रिवेदी के अतिरिक्त बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, बाबा ठाकुर दास इण्टर कालेज, क्वींस इंटर कॉलेज, योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज डीएवी इंटर कॉलेज, भारती बालिका इंटर कॉलेज, हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज आदि विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के बकाया अवशेष।
👉 मुफ्तीगंज हाई स्कूल की शिक्षिका गायत्री दीक्षित के प्रोन्नत वेतनमान में वेतन निर्धारण।
👉 भारतीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका पूनम मिश्रा के प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति के पश्चात प्रवक्ता पद पर पदोन्नति का वेतन निर्धारण।
👉 नवयुग कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज की शिक्षिका कनीज फातिमा का जीपीएफ लेजर उनके स्थानांतरित विद्यालय (प्रयागराज) में भिजवाया जाना।
👉 सोहनलाल बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका अर्चना खरे के चयन वेतनमान की स्वीकृति/निर्धारण।
जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ यह वार्ता 19 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुई थी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech