बिलासपुर. bilaspur news . टीएलएम की शैक्षिक प्रदर्शनी में संकुल के सभी प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल शामिल हुए । इसमें शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल को द्वितीय स्थान और शासकीय प्राथमिक शाला गतौरी पारा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ और मिडिल स्कूल में शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला सेमरताल को प्रथम स्थान मिला और शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरताल को द्वितीय स्थान और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गतौरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंकित गौरहा जिला पंचायत सदस्य और विशिष्ट अतिथि अखिलेश तिवारी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा और श्रीमती दीप्ति गुप्ता और सुनीता ध्रुव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा और संकुल प्राचार्य सुनीता शुक्ला, मनीष कौशिक, सतीश कौशिक और सीके महिलांगे और रामकुमार मानिकपुरी और जवाहर लाल श्रीवास और ओम प्रकाश वर्मा शैक्षिक समन्वयक अनिल वर्मा, भगवती प्रसाद देवांगन, आशीष यादव, साधे लाल पटेल बलराम पटेल, गौतम दास मानिकपुरी संजय सोनवानी , रीना पांडे, अनीता नूर, अनीता बोरकर आदि प्रधान पाठक और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बच्चों ने शैक्षिक प्रदर्शनी का आनंद उठाया और सराहा ग्राम वासियों और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे। शाला परिवार के बच्चों के द्वारा सुआ गीत के साथ नृत्य किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा।