लखनऊ. lucknow news .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी कामकाज की समीक्षा करने खुद फील्ड में जाते हैं और भौतिक सत्यापन करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश देते हैं। अलीगढ़ में निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों को लेकर भी ऐसा ही कुछ हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ में स्थापित राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने विवि परिसर पहुंचे। यहां निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें कार्यदायी संस्था समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। योगी आदित्यनाथ के सवालों के आगे कार्यदायी संस्था और प्रशासन के अधिकारी सही ढंग से जवाब नहीं दे सके। बताया जाता है कि वे केवल यस सर ही कहते रहे जबकि कार्यदायी संस्था को लगभग एक साल पहले निर्माण कार्य का ठेका मिला था और डेढ़ साल में पूरा करना है। यह अवधि अगले साल जनवरी २०२३ में पूरी हो रही है जबकि काम अभी ५० फीसदी भी नहीं हो पाया है। सीएम के तेवर देखने के बाद अब शासन और विवि के अधिकारी निर्माण कार्यों में तेजी लाने की बात कह रहे हैं लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि तय समय में यह काम पूरा हो पाएगा।