- सरस्वती शिक्षा संस्थान में इंग्लिश टीचर्स ट्रेनिंग के पहले चरण का समापन
रायपुर. सरस्वती शिक्षा संस्थान रोहिणीपुरम में स्टेट लेवल इंग्लिश टीचर्स ट्रेनिंग का आयोजन किया गया . इसमें राज्य भर के सरस्वती शिशु मंदिरों में अंग्रेजी पढ़ाने वाले चुनिंदा 40 टीचर्स शामिल हुए. समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्य की पहली महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट और सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व छात्रा रितू जैन ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से अंग्रेजी का ज्ञान होने के बाद भी बहुत से टीचर्स दैनिक व्यवहार के जीवन में फ्लूवेंट इंग्लिश नहीं बोलते हैं। इसका कारण संकोच है। इसे छोड़ना होगा।
इस से पहले कार्यक्रम में सरस्वती की वंदना की गई. स्कूल की पूर्व छात्रा को अपने बीच पाकर टीचर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा कि यदि आपको कोई भी भाषा सीखनी है तो उसे आप अपनी मातृभाषा के माध्यम से ही ज्यादा अच्छी तरीके से सीख सकते हैं. देखा गया है जिसकी हिंदी अच्छी है.उसकी इंग्लिश भी अच्छी हो जाती है.जरूरत प्रैक्टिस की है.उन्होंने अंग्रेजी सीखने के लिए आसपास के वातावरण वोकेबुलरी आत्मविश्वास को भी जरूरी बताया। इस अवसर पर विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. देवनारायण साहू सह संगठन मंत्री राघवेंद्र सिंह डा. अशोक त्रिपाठी गौरीशंकर कटकवार रामकुमार वर्मा प्रशिक्षक विवेकानंद गुप्ता शुभांशु मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। 28 से 30 अक्टूबर तक ट्रैनिंग का दूसरा चरण होगा. संस्थान सचिव विवेक सक्सेना ने बताया कि तीन चरणों की ट्रेनिंग के बाद ये टीचर्स मास्टर ट्रेनर्स के तौर पर दूसरे टीचर्स को ट्रैनिंग देंगे.