- तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान के साथ ही CM को प्रेषित 17 सूत्रीय ज्ञापन की मांगों को लेकर धरना
लखनऊ. माध्यमिक शिक्षक संघ का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन होने जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए संगठन की लखनऊ यूनिट ने पूरी ताकत लगा दी है। यह धरना आज दोपहर 12 बजे से माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में आयोजित हो रहा है। इसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान के साथ ही मुख्यमंत्री को प्रेषित 17 सूत्रीय ज्ञापन की मांगों को लेकर संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एम0एल0सी0 एवं नेता शिक्षक दल की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के 18 पार्क रोड, लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में 25 अगस्त को मध्यान्ह 12:00 बजे से धरना आयोजित किया गया है।
धरने में प्रमुख रूप से शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी एम0एल0सी0, पूर्व एमएलसी हेम सिंह पुंडीर, पूर्व एमएलसी जगबीर किशोर जैन, महामंत्री इंद्रासन सिंह कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुभाष चंद शर्मा, पूर्व एमएलसी डा0 प्रमोद कुमार मिश्र सहित प्रदेशीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण, मंडलीय अध्यक्ष, मंडलीय मंत्री, विभिन्न जनपदों के अध्यक्ष/मंत्री, पदाधिकारीगण एवं अन्य सदस्य शिक्षक सम्मिलित होंगे।