स्वयंसेवकों ने तिरंगा झंडा भेंट किया..
बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर ( छ.ग.) द्वारा योग विज्ञान विभाग, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना व अन्तर विश्वविद्यालय केंद्र योग विज्ञान, बैंगलूरू के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम का समापन एवं सम्मान समारोह में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सी एम डी कोलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर की कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई एवं कुलसचिव डॉ. सुधीर शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वय डॉ. मनोज सिन्हा व जिला संगठन अधिकारी डॉ. संजय तिवारी को तिरंगा झंडा दे कर सम्मानित किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवक खिलेश्वर कृषे, मोहम्मद बाकर, अलिशा अंसारी, प्रदीप जायसवाल, सूर्यांश पाण्डेय, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.एल. चंद्राकर, डॉ.के. के. शुक्ला सी एम डी कोलेज के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, महाविद्यालय के चैयरमेन पं संजय दुबे ने बधाई दी।