- डॉ.मिश्र के नेतृत्व में हो रहे आंदोलन से बैकफुट पर माफिया
- जिलाधिकारी ने दिए जरूरी निर्देश,कहा-करेंगे न्याय
- 11 जुलाई को प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय
लखनऊ .शिक्षा के पवित्र कार्य में लगी शिक्षण सस्थाओं सेन्टीनियल इण्टर कालेज और क्रिश्चियन इण्टर कालेज पर की करोडों की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले माफियाओं को गैगस्टर एक्ट के अधीन निरूद्व किऐ जाने की मांग उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के0 त्रिवेदी, जिला मंत्री महेश चन्द्र, ने की है।
आज संगठन के जिला कार्यालय में शिक्षकों की बैठक को सम्बोधित करते हुऐ प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र ने उ0प्र0 सरकार तथा लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा सेन्टीनियल इण्टर कालेज की भूमि भवन तथा अन्य सम्पत्तियों पर कब्जों कर अवैध रूप से संचालित विद्यालय मैथोडिस्ट चर्च स्कूल को तत्काल बन्द कर सेन्टीनियल कालेज को भवन का कब्जा दिलाकर विद्यालय संचालित किये जाने की कार्यवाही का स्वागत कर इसे शाखा इकाई तथा जिला संगठन के संघर्ष की जीत बताया।
डा0 मिश्र ने बताया कि लखनऊ क्रिष्चियन कालेज तथा सेन्टीनियल इण्टर कालेज की लगभग 30 हजार करोड की सम्पत्ति का कब्जा तथा हडपने भी साजिष करने वाले समाज विरोधी तत्वों पर गिरोह बन्ध कानून (गैगस्टर एक्ट) के अधीन कार्यवाही कर इसमें संलिप्त व्यक्तियों भी तत्काल गिस्फतार किया जाना चाहिए। संगठन की मांग है कि इन तत्वों के विरूद्व दर्ज की गई एफ0आई0आर0 पर तत्काल कार्यवाही कर गिरफतारी सुनिश्चित की जाए।
11 जुलाई को प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय
बैठक में सेन्टीनियल इण्टर कालेज प्रकरण में जिला संगठन द्वारा 11 जुलाई को प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया तथा 16 जुलाई को षिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर षिक्षा भवन पर आयोजित धरना को भारी संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की गई। आज संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने जनपद 23 विद्यालय इकाइयों का दौरा कर शिक्षकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को संकलित किया। आज की बैठक में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0 पी0 मिश्र, जिलाध्यक्ष डा0 आर0 के0 त्रिवेदी, जिला मंत्री महेश चन्द्र, राज्य परिषद सदस्य डा0 पी0के0 पन्त, सुमन लता, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष एस0के0एस0 राठौर, डा0 सुषील त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मंजू चौधरी, शैलन्द्र कुमार शुक्ल, आलोक पाठक, संयुक्त मंत्री विनीता श्रीवास्तव, रजनेष षुक्ला आदि उपस्थित थे।