रायपुर, 30 जून . स्वर्गीय राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
चयनित विद्यार्थियों से कहा गया है कि उनका चयन जिस विद्यालय में हुआ है उस विद्यालय में 9 जुलाई तक समस्त वांछित अभिलेख जाति, निवास, कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की अंक सूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र, सिकल सेल प्रमाण पत्र के साथ अनिवार्यतः उपस्थित हों।

सूची का अवलोकन विभागीय वेब साईट www.tribal.cg.gov.in पर किया जा सकता है।