Breaking News

UP News : जिला खनिज अधिकारी पारिजात त्रिपाठी ने तेज की कार्रवाई, दर्जनों वाहन सीज, रेतमाफिया दुबकने लगे


वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में ओवरलोडिंग करके चल रहे वाहनों पर कई दिनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई होने से हड़कंप की स्थिति बन गई है। हालत यह है कि जनपद वाराणसी के रामनगर स्थित, टेंगरा मोड़ आदि स्थानों पर अवैध बालू मंडियों खनन विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग तथा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ की गई औचक छापेमारी में 25 वाहनों को सीज किया जा चुका है।
अब तक ६७ वाहनों का हुआ चालान
अभी तक संयुक्त सड़क सुरक्षा चेकिंग अभियान के दौरान 67 वाहन बिना ईएमएम11/ओवरलोडिंग मामले में अवैध परिवहन के अंतर्गत ऑनलाइन चालान किया गया तथा थाना रामनगर,थाना चौबेपुर, थाना बड़ागांव,चौकी खजुरी (थाना मिर्जामुराद), रमना चौकी (थाना लंका), थाना चितईपुर, थाना चोलापुर आदि जनपद वाराणसी में निरुद्ध किया गया है।

पिछले 4 , 5 दिन से जनपद आजमगढ़, जौनपुर से टेंगरा मोड़ स्थित बालू मंडियों से पलटी माल करके बिना किसी परिवहन प्रपत्र के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर खनन विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, संयुक्त अभियान के तहत इन बालू मंडियों पर औचक छापेमारी की गई। छापेमारी होते ही बालू मंडी मालिकों में हड़कंप मच गया और इधर उधर भागने लगे
जिला खनन अधिकारी त्रिपाठी ने किया आगाह
जिला खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी ने बताया कि अब वाहनों की और भी ज्यादा सघन जांच की जाएगी।बिना ई एम एम 11 के खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों को बिल्कुल नहीं बक्शा जायेगा। इस प्रकार से ओवरलोड और बिना इंटर स्टेट ट्रांजिट पास वाले वाहनों पर भी उचित दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है तथा आगे यह अभियान और भी तेज होगा। उन्होंने बताया कि बिहार से आने वाले वाहनों में बगैर ओवरलोड किए, रॉयल्टी पेपर, इंटर स्टेट ट्रांजिट पास इत्यादि के साथ ही परिवहन हो यह भी खनन अधिकारी द्वारा बालू मंडी वालों से सुनिश्चित कराया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech