- कार्टून व कैरिकेचर : कम रेखाओं से सशक्त अभिव्यक्ति
- लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज़ विनम्रखंड के प्रांगण में कार्यशाला
लखनऊ. 20 अप्रैल 2022, कार्टून और कैरिकेचर बड़े ही शालीनता के साथ गंभीर से गंभीर विषयों पर हम अपनी बात बड़े ही आसानी से कह सकते हैं। यह एक सशक्त माध्यम है अभिव्यक्ति की। यह मन को लुभाते और गुदगुदाते हुए लोगों को सचेत भी करते हैं। यह कार्टून और कैरिकेचर की एक बड़ी शक्ति है आवश्यकता इस कला को और प्रोत्साहन और इसके लिए लोगों को जागरूक करने की।
बुधवार को लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज़ विनम्रखंड के प्रांगण में फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी द्वारा एक कार्टून और कैरिकेचर पर आधारित कार्यशाला और लाइव डेमोंस्ट्रेशन शीर्षक ” लैंग्वेज ऑफ लाइन्स” का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्टूनिस्ट हरिमोहन बाजपेयी माधव विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए। साथ ही इस कार्यक्रम में लगभग 150 की संख्या में 8वीं और 9वीं कक्षा के एलपीएस आनंद नगर, ए ब्लॉक राजाजीपुरम, आम्रपाली, बी ब्लॉक राजाजीपुरम, आनंद नगर, वृंदावन योजना और गोमतीनगर के छात्रों और कला अध्यापकों ने फ्लोरेंस आर्ट गैलरी, लखनऊ के सहयोग से कार्टून और कैरिकेचर वर्कशॉप में सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्टूनिस्ट माधव ने कार्टून और कैरिकेचर के बड़े फलक के बारे में जानकारी दी
क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि कार्टूनिस्ट हरिमोहन माधव ने कार्टून और कैरिकेचर के बड़े फलक के बारे में जानकारी दी। साथ ही कार्टूनिंग और कैरिकेचर ड्राइंग के प्रति बच्चों के भीतर एक ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कैरिकेचर और कार्टूनिंग में तेजी से बढ़ते करियर विकल्प के रूप में छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने कहा, “रेखाओं की भाषा ब्रह्मांड की भाषा है। हर बच्चे में एक कलाकार होता है, इसके लिए उम्र की बाधा नहीं होनी चाहिए। कला की दृष्टि कलाकार के जन्मजात गुण के साथ पैदा होते हैं। रेखाओं की भाषा जीवन में सभी चीजों के प्रति अवलोकन में समग्रता लाती है। यह हमारे आस-पास की सभी रोज़मर्रा की चीज़ों को एक अलग और सूक्ष्म परिप्रेक्ष्य देता है। माधव ने साथ ही उन्होंने कार्टून और कैरिकेचर के बीच का अंतर समझाया। कार्यशाला के दौरान छात्रों को अपने स्वयं के कार्टून और कैरिकेचर बनाने की छूट भी दी गई, जिससे छात्रों द्वारा कई अद्भुत और प्रेरक रेखांकन सामने आए।
गैलरी की निदेशक नेहा सिंह ने छात्रों के साथ बातचीत की
इस अवसर पर फ्लोरेंसेंस आर्ट गैलरी की निदेशक नेहा सिंह ने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें जीवन में कला के प्रति अपनी प्रतिभा और जुनून को कभी न छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि यह हमेशा किसी की रुचि के मार्ग पर चलने के लिए फायदेमंद साबित होता है। “आप कभी नहीं जानते कि कला के लिए आपका जुनून और प्रतिभा आपके जीवन में लंबे समय में कैसे, कब और कहाँ उपयोगी साबित हो सकती है, इसलिए इसे निरन्तर जारी रखें, कभी बंद न करें”।
कार्टूनिस्ट हरिमोहन माधव अनेक गुणों के धनी
अस्थाना ने बताया कि कार्टूनिस्ट हरिमोहन माधव अनेक गुणों के धनी हैं। माधव यह एक हस्ताक्षर हैं यह कई विधाओं में पारंगत एक सुपरिचित कार्टूनिस्ट, कवि, गीतकार हरिमोहन वाजपेई “माधव” एक जाना पहचाना नाम और व्यक्तित्व है। माधव 30 वर्षों से ज्वलंत मुद्दों पर कार्टून बनाते आ रहे हैं। कार्यक्रम में माधव ने कार्टून की अनेकों बारीकियों से लोगों को रूबरू कराया। वास्तव में एक कलाकार जब अपने रेखाओं के माध्यम से एक आकार का निर्माण करता है तो वह एक सृष्टि का विस्तार कर रहा होता है। यह ख़ुद एक कलाकार के लिए और उनका आनंद लेने वालों को भी रोमांचित कर देता है। माधव ने हमे चंद रेखाओं के जरिये कुछ ही क्षणों में कार्टून और कैरिकेचर कैरेक्टर को तैयार कर दिखाया। हालांकि व्यंग के कई रूप होते हैं। जिनमे यह विधा एक ख़ास है। इस मौके पर राजेश मेहता, शताक्षी सिंह, रोशनी टेकचंदानी, शुभम यादव, देबजानी ,शुभी अग्रवाल ,पुष्पा देशवाल ,उषा वर्मा, लवकुश मौजूद रहे ।